——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल ।नगर में माननीय मंत्री आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं जिलाधीश श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में,राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ” अंबे माता मंदिर परिसर नई नगरपालिका के पीछे आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले द्वारा आयुर्वेद और होम्योपैथिक से होने वाली दवाइयों के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।
आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए मरीजों को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर आयुष विभाग द्वारा लाये गए औषधीय पौधों आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि एवं आयुष रक्षा किट का वितरण मरीजो को किया गया । साथ ही सुशासन दिवस के उपलक्ष में मैडम के द्वारा सुशासन दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश परमार तथा अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, सीएमओ कन्हैयालाल सूर्यवंशी अतिथि थे।
उक्त शिविर में कई उपस्थित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर अंकित विजयवत,डॉक्टर कमलेश शेर , डॉ ललिता रावत, डॉक्टर पूजा राठौर , डॉ सुरेश भूरा द्वारा किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सर्दी खासी,वात रोग,स्त्री रोग,उदर रोग,श्वास रोग, अर्श रोग, मधुमेह, रक्ताल्पता, चर्म रोग आदि रोगों से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क औषधियाँ प्रदाय की गयी। इसके साथ ही कोविड से बचने के लिए आयुष कीट का वितरण भी किया गया।
उक्त शिविर में लगभग 530मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई।
इस शिविर में आयुष विभाग की ओर से शिवराज सिंह तोमर, अनिल मेहता, सुभाष बरसेना, श्रीमती रेखा धवन,श्रीमती मंजू राठौड़, श्रीमती धापू मालवीय, बालचंद मीणा, शांतिलाल मकवाना, भेरूलाल हाडा, पहलाद धाकड़ , अशोक शर्मा, कृष्ण पाल सिंह देवड़ा, राम सिंह परिहार, रविंद्र सिंह पंवार राजू आदिवाल।
महिला बाल विकास विभाग की मोनिका शुक्ला और समस्त आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे । आते हुए मरीजों का उत्साह देखते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
——————————