सेवातालरतलाम

निराश्रित, वृद्धजनों व अनाथों के लिए नि:शुल्क अन्नपूर्णा भोजनशाला का शुभारंभ किया गया

—————————-

किशनगढ़ ताल

ठा शंभू सिंह तंवर

ताल नगर के समाज सेवी श्री संजय सिसोदिया शत्रुंजय स्टील व अभिभाषक श्री दिलीप मेड़तवाल ने नगर के निराश्रितों , वृद्धजनों एवं अनाथों की भोजन व्यवस्था के लिए श्री हनुमान मंदिर नेगरून रोड़ पर अन्नपूर्णा भोजनशाला का शुभारंभ किया है।

नगर का कोई भी निराश्रित, वृद्ध या अपंग,अनाथ व्यक्ति एवं वृद्धजन भोजनशाला में नि: शुल्क भोजन कर सकते हैं।इसके अलावा जो व्यक्ति भोजनशाला तक नहीं पहुंच पाते हैं उनके लिए टिफिन सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। भोजन की व्यवस्था सायंकाल में रखी गई है। आवश्यकताधारी नि: संकोच सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

घर पर टिफिन भेजने की सुविधा है, वर्तमान में करीब 20 टिफिन भेजे जा रहे है,

आपको कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति निम्न नंबर पर दोपहर 3 बजे तक सूचित कर मानव सेवा में सहयोग करे।

टिफिन भिजवाने हेतु पात्र व्यक्ति श्री दिलीप मेड़तवाल मोबाइल नंबर 9893609282 या सतीश शर्मा मंदिर पुजारी मोबाइल नंबर 9098620851 पर सूचित कर अपना नाम पता लिखवा कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं। भोजन स्वादिष्ट व सात्विक दिया जाएगा। शुभारंभ में भोजन में दाल, सब्जी, पूड़ी व केसरिया भात दिया गया।

——————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}