—————————–
ठा शंभू सिंह तंवर
किशनगढ़ ताल। श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर नेगरून रोड ताल पर विराजित संत श्री विनय जी महाराज द्वारा सूर्य महायज्ञ का प्रारंभ दिनांक 27 नवंबर 22 मार्गशीर्ष सुदी चतुर्थी रविवार से स्वयं के द्वारा मंदिर परिसर में किया जा रहा है। जिसकी पूर्णाहुति दिनांक 23 दिसंबर 22 पौष विदि अमावस्या शुक्रवार को संपन्न होगी । पूर्णाहुति पश्चात मंदिर प्रांगण में महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। जिसमें सभी श्रद्धालुजन पधार कर धर्म लाभ अर्जित कर संत श्री का आशीर्वाद एवं महाप्रसादी प्राप्त कर आनंद का लाभ ले।
———————————