
अमित अग्रवाल, संस्कार दर्शन न्यूज चौमहला(झालावाड़): जैन धर्म समाज के पावन तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सकल जैन धर्मावलंबियों द्वारा समूचे भारत में जगह जगह विरोध प्रदर्शन ज्ञापन देने की श्रृंखला में आज भारत बंद का आह्वान किया गया जिसके तहत झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे के जैन समाज के बंद आह्वान पर सर्व हिंदू सनातनी समाज, हिंदू संगठनों सहित मुस्लिम समाज, बोहरा समाज द्वारा भी बंद का समर्थन कर पूरे दिन अपने अपने प्रतिष्ठान मंगल रख बाजार बंद रखा गया। साथ ही चौमहला बार एसोसिएशन द्वारा भी तीर्थ के पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध व बंद के समर्थन में अदालत में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। फिर दोपहर 3 बजे बाद नगर के मुख्य चौराहे से जैन समाज सहित सर्व समाज के शामिल लोगो की एक विरोध रैली मुख्य मार्गो से निकली। जिसका समापन झंडा चौराहे पर एक सभा के रूप में हुआ, जहा पर जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सर्व समाज, संगठनों व मीडिया को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। फिर सभा समापन पश्चात चौराहे से वाहन रैली उपखंड कार्यालय पहुंची जहां प्रधानमंत्री व झारखंड मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम छत्रपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर केसरीमल पिछौलिया, अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान, जैन सोशल ग्रुप राष्ट्रीय सचिव हंसराज जैन, प्रमोद जैन, मांगीलाल संचेती, विरेंद्र डोसी, दिलीप जैन, संजय मीणा, सुनील नाहर, प्रकाश जैन, सुदर्शन मेहता, बबलू तिवारी, अमित अग्रवाल, पंकज गुप्ता, जगदीश भावसार, संजय जैन, राहुल पासी, करणसिंह परिहार, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, धर्मेंद्र जैन, मुकेश भानेज, आदित्य कटारिया सहित कई लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम पश्चात सहयोगी सर्व समाज व संगठनों का खाद्य किराना व्यापार संघ अध्यक्ष पवन पिछौलिया द्वारा सकल जैन समाज की और से आभार व्यक्त किया गया।