सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के सक्रिय कांग्रेस नेता बालू सिंह सोलंकी कर रहे क्षेत्र के ग्रामीणों से सीधा जनसंपर्क

==========================
सुवासरा । विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सक्रिय नेता बालू सिंह सोलंकी तरनोद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर जनसंपर्क कर रहे ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों की जन समस्या का भी निराकरण एवं शासन की योजनाओं की जानकारी से जागरूक कर रहे हैं जैसे कि भाजपा शासनकाल में योजनाएं तो बना रखी है मगर लाभ ग्रामीण किसानों को नहीं पहुंच पा रहा है इस सत्र 2021-2022 में अत्यधिक बरसात होने से ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों मकान क्षतिग्रस्त हो चुके थे जिसका आज तक ना तो किसी को क्षतिग्रस्त का मुआवजा आज तक ना मिल पाया पिछले भारी बरसात की वजह से ग्रामीण किसानों की कटी हुई सोयाबीन की फसलें जो खेतों में पड़ी हुई पूरी तरह से खराब हो चुकी थी जिसका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी शिवराज सिंह चौहान ने समस्त जिला तहसील स्तर पर पटवारियों द्वारा सर्वे का आदेश किया गया था मगर आज दिन तक किसी भी ग्रामीण किसानों को कोई राहत राशि एवं बीमा राशि व मुआवजा नहीं मिल पाया है ऐसी लापरवाही भाजपा सरकार के राज में केवल किसानों को लुभावनी की योजना बनाती है यह दिखावटी ज्यादा करती है आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में परिणाम भाजपा को क्षेत्र के किसान जवाब देंगे फिर बनेगी कमलनाथ सरकार की तैयारी में ग्रामीण के किसान एकजुट होकर पूरा संघर्ष कर कर कांग्रेश के योग्य उम्मीदवार बालू सिंह सोलंकी तरनोद जो ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के हित के लिए जो लड़ाई लड़ाई जा रही है कि ग्रामीण किसानों को उनका पूरा नुकसान मुआवजा प्राप्त हो सके ऐसे में देखे जाए तो भाजपा से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का ग्रह क्षेत्र नगर होते हुए भी सैकड़ों किसान भाइयों आज भी बीमा राशि एवं मुआवजा राशि के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं बल्कि आज तक कोई बीमा राशि कोई मुआवजा कोई सहायता नहीं मिल पा रही है भाजपा सरकार के द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के योग्य सेवाभावी जो लोकप्रिय बालू सिंह सोलंकी तरनोद ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के हर ग्रामीण क्षेत्रों के किसान भाइयों से मिलना जनसंपर्क किया है जबसे हर प्रकार की हर समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से हल करना उनका उद्देश्य एवं पहली प्राथमिकता है ताकि ग्रामीण किसानों को उनका हक उन्हें मिल सके सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के योग्य उम्मीदवार बालू सिंह सोलंकी को कई किसान भाई कांग्रेस पार्टी के प्रति आश्वस्त होकर विधायक पद पर देखने को आतुर है। अब 2023 का इंतजार है और पूरी सुवासरा विधानसभा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार खड़ी है।