सिंदपन में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

——-****************————-
तुरकिया। युवा क्रिकेट क्लब सिंदपन के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा और सरपंच अर्जुन सिंह परिहार( पाटिल) द्वारा सीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया आयोजक जनरल राणा ने अतिथियों का आभार माना इस अवसर पर गांव और आसपास के सैकड़ों खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे तत्पश्चात टूर्नामेंट का पहला मैच ढाबला ओर दोरवाडी के मध्य खेला गया जिसमें 12 ओवरों में ढाबला ने पहले बल्लेबाजी कर 86 रन का स्कोर खड़ा किया रोमांचक मैच में 5 रनों से विजय रही
दोपहर बाद का मैच तुरकिया और कामलिया के मध्य खेला गया जिसमें कामलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए इसको का पीछा करते हुए तुरकिया 48 रनों पर आल आउट हो गई।