माँ मोड़ी माताजी मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर मेले का आयोजन

सीतामऊ- नगर परिषद द्वारा छोटीकाशी नगर की आराध्य देवी माँ मोड़ी माताजी मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद सीतामऊ द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है, शुभारभ अवसर पर अतिथियों एव समस्त परिषद टीम,एवं जनप्रतिनिधियों, की उपस्थिति में दिनांक 3 अगस्त शनिवार को मेले का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, एव 3,4,5 अगस्त 2024 तीन दिवसीय चलने वाले भव्य मेले में आप समस्त नगरवासीयो क्षेत्रीय नागरिकगणों,समस्त पत्रकारगणों ,माताओ बहनों युवा साथियों,धर्मप्रेमी भक्तो से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हरियाली अमावस्या अवसर पर आयोजित भव्य मेले में आप सभी सादर आमंत्रित होकर, हार्दिक स्वागत अभिनंदन है भव्य मेले में सपरिवार अवश्य पधारे।