रघुवीरसिंह पंवार अभिभाषक संघ मंदसौर के अध्यक्ष तो मरच्या बने उपाध्यक्ष

*****************************
मंदसौर। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी श्री प्रफुल्ल यजूर्वेदी द्वारा संपन्न कराए गए। जिसके नामांकन प्रक्रिया में कोषाध्यक्ष व लाइब्रेरी सचिव पद पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ। बाकी बचे पदों के लिए सोमवार को निर्वाचन प्रक्रिया कि गयी जो कि दोपहर तक चली, मतदान प्रक्रिया के बाद दोपहर बाद में मतगणना का दौर शुरु हुआ। जो देर शाम तक मतगणना का दौर चला। इसमें रघुवीरसिंह पंवार अध्यक्ष पद पर निर्वाचन हुए तो उपाध्यक्ष देवेंद्र मरच्चा, सचिव प्रवीण जैन, सहसचिव विनोद भाटी निर्वाचन हुए। अभिभाषक संघ के निर्वाचन के चलते कोर्ट परिसर में गहमा-गहमी रही। परिणाम के बाद समर्थको ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जश्न मनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिभाषक संघ के चुनाव में 549 सदस्यों में से 474 अभिभाषको ने मतदान का प्रयोग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिभाषक संघ के लिए सोमवार को मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से संपन्न हुई। दोपहर 3 बजे तक मतदान का दौर जारी रहा। 474 सदस्यों ने अभिभाषक संघ के चुनाव में मतदान किया। दोपहर बाद मतगणना का दौर शुरु हुआ। इसमें अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार निर्वाचित हुए। उन्हें 314 वोट मिलें तो वहीं अध्यक्ष के लिए राजकुमार सिंह देवड़ा को 144 तो गुलाम शब्बीर को 11 वोट मिलें। उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र मरच्या को 333 वोट मिलें, तो वहीं शांतिलाल जैन को 129 वोट मिलें। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र मरच्चा निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर प्रवीण जैन को 331 वोट मिलें और विश्वास सोनी को 128 वोट मिलें , जिसमें प्रवीण जैन सचिव पद पर विजय हुए। संघ के सह सचिव विनोद भाटी सर्वाधिक 192 मत पाकर निर्वाचित हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी गोपाल कुमावत को 180 तो दिनेश पाटीदार को 61 वोट मिलें। वहीं नामांकन दाखिल के दौरान एक नामांकन पत्र जमा होने पर संघ के दो पद कोषाध्यक्ष सुनील गौतम तो लाइब्रेरी सचिव नरेंद्र छाजेड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए।