जिले की नवगठित 29 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन पोर्टल बन्द होने से ग्रामीणों को योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा– श्री गुर्जर

****************************†
मन्दसौर। जिले की नवगठित 29 ग्राम पंचायतों में पिछले 6 माह से ऑनलाइन पोर्टल बन्द होने से विकास कार्यो सहित जनता के मूलभूत कार्यो सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित होना पड़ रहा है।
आज इस सम्बंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह से मुलाकात कर शासन स्तर से उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। इस अवसर पर श्री गुर्जर ने जिला कलेक्टर से पोर्टल बन्द होने के कारण मनरेगा, संबल,हितग्राही मूलक योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभ नही मिलने से अवगत कराया।
जिला कलेक्टर ने सरपंच प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि उक्त समस्या का शासन स्तर से शीघ्र निराकरण कराने की पहल करेंगे।
इस अवसर पर मन्दसौर जनपद क्षेत्र की नवगठित ग्राम पंचायत जाकेंडा सरपंच प्रतिनिधि बालेश्वर पाटीदार, ग्राम पंचायत भूकी सरपंच बालूराम गुर्जर, ग्राम पंचायत दमदम प्रतिनिधि विनोद जटिया, ग्राम पंचायत हेदरवास रंगलाल धनगर,ग्राम पंचायत पिपलखेड़ी आदि उपस्थित थे।