श्री धनोतिया ने किया जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
*************************************
जल्द होगा नवीन कालेज भवन का लोकार्पण- विधायक़ श्री सिसोदिया
राजकुमार जैन
दलोदा। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्री हेमंत धनोतिया को शासकीय महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन का अध्यक्ष मनोनित किया गया तो जिनका पदभार ग्रहण कार्यक्रम का गरिमामयी आयोजन अतिथियों की उपस्तिथि मे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन का किया गया साथ ही अतिथियों का स्वागत कालेज के स्टाफ द्वारा किया गया साथ ही नवनियुक्त महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया को दलौदा तहसीलदार डॉ रश्मि श्रीवास्तव के द्वारा चार्ज दिया गया अग्रणी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ आर के सोहनी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यशपालसिंह सिसोदिया विधायक मंदसौर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की भविष्य को इस महाविद्यालय को और् आगे पहुचायेगे जो विषय अभी नही हे वो भी सभी विषयो को चालु करवाएंगे साथ ही सिसोदिया मूलमंत्र देते हुए श्री हेमन्त धनोतीया से कहा कि आज से तन,मन,धन से महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए विकास को समर्पित करना है और साथ ही मंच से घोषणा की कि आगामी समय में दलौदा महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाया जायेगाा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री नानालाल अटोलिया जिला अध्यक्ष भाजपा मंदसौर ने कहा यह पद का भार नही हे जिम्मेदारी हे ओर इस जिम्मेदारी को पुरी निष्ठा के साथ पुरा करना होगा एवं हमेशा छात्रों के हित के कार्य करना हे ओर छात्रों को समस्या को हल करना है।
कार्यक्रम को विशेष अतिथि श्री राजेंद्र सुराणा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने सम्बोधन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना एवं श्री हितेश शुक्ला उपाध्यक्ष भाजपा मंदसौर ने भी सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हेमंत धनोतिया ने कहाँ की महाविद्यालय मे जो मुझे जिम्मेदारी मिली हे उस जिम्मेदारी का मे पूर्ण रूप से निर्वहन् करूंगा साथ ही महाविद्यालय परिवार के साथ मिलकर महाविधायल को मंदसौर जिले के अग्रणी कालेज मे लायेगे ।
साथ ही मंच पर श्री गजेन्द्र सिंह सिसोदिया मंडल महामंत्री भाजपा दलौदा, श्री विजय मेहता कृषि सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य दलौदा, श्री गुरदीप सिंह जी आंजना सहयोजक विद्यार्थी परिषद मंदसौर रहे मंचासीन थे अतिथि परिचय प्राचार्य श्री अपर्णा नापित द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन श्री डॉ गजराजसिंह पंड्या और आभार श्री डॉ नोंदराम मालवीय द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सुमित सेन, जिला पंचायत सदस्य मनोहर लाल धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष नगरी घनश्याम बग्गढ़, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य विकास सुराणा, फतेहसिंह आंजना, हरिवल्ल्भ पाटीदार, नंदकिशोर माली, मनोहर लाल सोनी, अजित जैन, प्राचार्य ओम प्रकाश मेहता, साई पब्लिक के प्राचार्य जी आर चंद्रन, कैलाश जैन, सरपंच अनिल केथवास, सरपंच बालाराम पाटीदार, सरपंच जाईद पठान, अमित सोनी, विनोद धनोतिया, अमर सिंह् चंद्रावत, दिनेश पंवार, राजेंद्र जैन, दिनेश चंद्र धनोतिया, श्याम बाबू तिवारी, सौरभ राठी, राकेश जैन रांका,बलदेव माली, चंद्रशेखार् जैन, कार्तिक पाटीदार,संदीप माली, अजय शर्मा, धर्म चंद्र रातदिया, यशवंत भाटी, वैभव सिंह, जवाहर पाटीदार पाटीदार सहित प्राध्यापक गण,विद्यार्थी परिषद के सदस्य,महाविद्यालय के विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में सहभागिता की।