अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज। चौमहला(झालावाड़): झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे के समाजसेवी भामाशाह स्व. हरिकृष्ण प्रेमी की स्मृति में अग्रवाल परिवार द्वारा निर्धन नन्हे नन्हे 101 छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र जर्सी जरकिन वितरित की। गर्म वस्त्रों को पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। स्व. हरिकृष्ण प्रेमी की स्मृति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी एसडीएम छत्रपाल सिंह चौधरी, विशिष्ठ अतिथी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी, व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल, व्यापार महासंघ सयोजक दिलीप जैन, कानूनगो गणेशराम चिरोलिया, पीईईओ संदीप जांगिड़, पूर्व सरपंच नाथुसिह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में जगदीश कृष्णकांत अग्रवाल परिवार द्वारा 101 छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किये गये जिन्हें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कहा सवेरे जल्दी उठ ईश्वर को याद कर दिन की शुरुवात करने से अच्छे से पढ़ाई होती है तथा पढ़ने में मन लगता है, उपखण्ड अधिकारी ने भामाशाह परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की साथ ही अपेक्षा की अन्य कार्यो में भी भामाशाह का सहयोग मिलेगा,उन्होंने छात्र छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की सिख दी। उल्लेखनीय है की स्व. हरिकृष्ण प्रेमी हमेशा सामाजिक,धार्मिक व विद्यालयों में निर्धन बच्चो के चरण पादुका, ऊनी वस्त्र या हर जरूरी कार्यो में आगे रहते थे तथा भामाशाह के नाम से प्रसिद्ध थे कई वर्षों से हर साल स्कूलों में चरण पादुका, स्कूल यूनिफार्म व गर्म वस्त्र वितरित किये जाते रहे। अब उनके जगदीश कृष्णकांत अग्रवाल द्वारा भी उनके पिता के पद चिन्हो के अनुसार कार्यक्रम किया जा रहा है। बच्चो को ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम की लोगो द्वारा सराहना की गई । इस अवसर पर स्व. हरिकृष्ण प्रेमी की धर्म पत्नी ललिता अग्रवाल ,जगदीश अग्रवाल, कुमोद शर्मा, किशोर विश्वकर्मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश राठौर सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.