अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज झालावाड़: गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2022-23 फसल बीमा रथ को जिला कलक्ट डॉ. भारती दीक्षित ने हरी झण्डी दिखाकर गुरुवार को मिनी सचिवालय परिसर से रवाना किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि योजना का गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार बीमा रथ के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने जिले के कृषकों को योजना की जानकारी से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए उन्होने सभी सक्षम अधिकारियों को भी निर्देशित किया। साथ ही इस संबंध में आयोजित की जा रही समस्त गतिविधियों से उन्हें समय-समय पर अवगत कराने के लिए भी कहा। झालावाड़ जिले के लिए संसूचित बीमा कम्पनी एस.बी.आई. जनरल इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड जिले की 12 तहसीलों में 8 बीमा रथ के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके अतिरिक्त फसल बीमा से संबंधित साहित्य के वितरण, नुक्कड़ नाटक एवं एल.सी.डी. आदि के माध्यम से योजना से संबन्धित हर एक जानकारी को हर किसान तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक किया जायेगा। साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषकों को देय सुविधाओं व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी भी दी जायेगी।
कृषि विभाग के उप निदेशक सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 अन्तर्गत पटवार मण्डल पर गेंहूँ व धनिया अकलेरा, असनावर, बकानी, डग, गंगधार, झालरापाटन, खानपुर, मनोहरथाना, पचपहाड़, पिड़ावा, रायपुर व सुनेल तहसीलों में, सरसों की फसल अकलेरा, डग, गंगधार, खानपुर, मनोहरथाना, पचपहाड़, पिड़ावा, रायपुर सुनेल तहसीलों में, चने की फसल अकलेरा, डग, गंगधार, झालरापाटन, खानपुर, पचपहाड़, पिड़ावा, रायपुर व सुनेल तहसीलों में व मसूर पिड़ावा, रायपुर व सुनेल तहसील में संसूचित किया गया है। तहसील स्तर पर फसल सरसों असनावर, बकानी व झालरापाटन तहसीलों में, मेथी की फसल डग, गंगधार, पचपहाड़, पिडावा, रायपुर व सुनेल की फसल, मसूर की फसल डग, गंगधार, झालरापाटन, पचपहाड़ तहसीलों में संसूचित किया गया हैं। कृषकों को गेंहू की फसल पर राज्य एवं केन्द्रीय अनुदान पश्चात् 1075.35 रूपये प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशि जमा करनी है। इसी तरह चना में 925.25 रूपए, सरसों की फसल में अनुदान पश्चात् राशि 949.49 रूपए, धनिये की फसल में 2996.05 रूपए, मसूर की फसल में 793.83 रूपए, मेथी की फसल में 2733.90 रूपए प्रति हैक्टेयर कृषकों द्वारा प्रीमियम देय होगा।
उन्होंने बताया कि ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2022 है। ऋणी कृषकों का बीमा ऐच्छिक आधार पर किया जायेगा। अगर किसी ऋणी कृषक को बीमा नहीं करवाना है, तो इसकी लिखित सूचना दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 तक संबंधित बैंक को प्रस्तुत करनी होगा। बीमा किये जाने वाली फसल में कृषक अगर कोई बदलाव चाहता है तो इसकी सूचना भी बैंक को 29 दिसम्बर, 2022 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कृषक की होगी। गैर ऋणी कृषकों को अपना बीमा जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से करवाना होगा जिसके अन्तर्गत वांछित दस्तावेज यथा जमाबंदी नकल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, बुवाई घोषणा पत्र एवं बटाई पर ली गई है, तो बटाई पर लेने का शपथ-पत्र अपलोड करना आवश्यक है।
समारोह में उद्यान विभाग के सहायक निदेशक कैलाशचंद शर्मा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामकुवांर वर्मा, एस.बी.आई. जनरल इंशोरेंस कम्पनी लिमिटेड के जिला समन्वयक वैभव झा, कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारीगण एवं सभी तहसीलों के बीमा कम्पनी के समन्वयक उपस्थित रहे।