नपं अध्यक्ष श्रीमती यादव के कार्यकाल का चौथा माह और मिला 5 लाख का पुरस्कार

*********************”””””
राजस्व वसुली मामले में शामगढ़ नप का चौथा पायदान व स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन
शामगढ़।नप अध्यक्ष कविता यादव की कार्यशैली और नगर विकास के प्रति अतिरेक रुचि से शामगढ़ नगर परिषद ने नगरीय निकाय विभाग भोपाल से जारी प्रोत्साहन सुची में चौथे पायदान पर जगह बनाकर नगद राशि प्राप्त करने की उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही नप शामगढ़ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। बकायदा स्वच्छता व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिये व्हाट्सप ग्रुप का संचालन भी किया जाता है।
नगर परिषद शामगढ़ के इतिहास में एसी उपलब्धि प्रथमतया खाते में जुडी़ है। बता दें की इस तरह की उपलब्धि के लिये नगर सरकार चलाने वाले जनप्रतिनिधियों के कड़क रुख के साथ ही लगातार राजस्व वसुली अपडेट के लिये स्टाफ को दिन प्रतिदिन सक्रिय रखने की आवश्यकता होती है। परिणाम आज नगर की जनता के बीच आ चुका है। प्रदेश भर में 25 हजार वाली आबादी अंतर्गत राजस्व वसुली मामले में 5 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि की जो सुची जारी हुई है उसमें शामगढ़ नगर परिषद चौथे स्थान पर रही है। नप अध्यक्ष को 19 दिसम्बर को भोपाल में जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण सह सम्मेलन में सम्मानित किया जावेगा।
नगर परिषद शामगढ़ को मिले प्रोत्साहन राशि सहयोग पर नप अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने हर्ष व्यक्त किया है और बताया की इस पुरस्कार का हकदार नगर का हर नागरीक है ,हर भाई है ,नगर की मेरी हर बहन है। नगर सरकार को चलाने के लिये विकास राशि की आवश्यकता होती है और नगरवासी जो टैक्स देते है उसी से नप संचालन करना होता है। आम जनता से सुविधा का शुल्क लेकर जनता पर ही विकास के रुप में खर्च किया जाता है। नगरवासियों ने टैक्स जमा किया तो शामगढ़ का नाम भी हुआ और इनाम भी हुआ ,वह भी 5 लाख राशि का और यह राशि भी जनता ने जनता के लिये ही अर्जित की है इसलिये सभी टैक्स प्रदातागण और नगरवासी इस प्रोत्साहन राशि के लिये बधाई के पात्र है । इसी तरह सहयोग बनाए रखने पर सभी का आभार व्यक्त करती हुं।
नप अध्यक्षा श्रीमति यादव ने कहा की नगर को स्वच्छता के लिये शाबासी दिलवाने वाले सभी सफाईकर्मियों की ह्रय की गहराई से आभारी हुं जो की सुबह 4 बजे उठकर नगर की साफ सफाई में जुट जाते है। प्रोत्साहन राशि में अंश राशि सफाईकर्मियों में भी प्रोत्साहन के रुप में भेंट की जावेगी क्योंकि उत्कृष्ट प्रदर्शन परिणाम इन्ही स्वच्छता साथियों की प्रातःकालीन मेहनत के बल पर हो पाया है।