विकासगरोठमंदसौर जिला

गरोठ भानपुरा विधायक श्री धाकड़ ने 6.40 करोड़ की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन

****””””””***************””””””””””””

गरोठ। आज गरोठ विकास पथ पर अग्रसर है। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे गरोठ विधानसभा से होकर निकल रहा है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। गरोठ जिला बने इसके मैं प्रयासरत हूँ। आज गरोठ में 6 करोड़ 40 लाख की लागत से संयुक्त तहसील कार्यालय का भवन बनने जा रहा है। इसकी आप सभी को बधाई। तहसील कार्यालय का नवीन भवन बनने से आमजन को सुविधा मिलने के साथ ही अधिकारी वर्ग का भी काम प्रभावित नहीं होगा। यह बात विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहीं। वह गरोठ में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के भूमिपुजन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने कही। विधायक धाकड़ ने कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए आगे कहा जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उसमें हम सहभागी बने। हमारा नगर, हमारा गांव सुंदर स्वच्छ बने इसमें हम सबको सहयोग करना होगा। हम सभी को मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हम विकास पथ पर अग्रसर है। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही हैं। गरोठ विधानसभा में अब तक करीब 73 लोगो को आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका हैं। उनका निःशुल्क ऑपरेशन हो चुका हैं। मैं भी कुछ लाभाविंत से मिला हूं। जब उनसे मिला तो बड़ी प्रसन्नता हुई। आयुष्मान योजना से उन्हे नया जीवन मिला। विधायक श्री धाकड़ ने कहा कि पीआई अधिकारियों को निर्देशित किया। नवीन तहसील भवन का कार्य गुणवत्ता वाला हो। विभाग के अधिकारी इसकी सतत मोनिटरिंग करे। तय समय सीमा में काम पुरा हों इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनित यादव, जनपद अध्यक्ष अंतरकुंवर रणजीतसिंह चौहान, गरोठ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, जिला पंचायत सदस्य बनासकुंवर श्यामसिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में पूजा अर्चना कर तहसील कार्यालय का भूमिपुजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र जैन, राजेश चौधरी, गरोठ भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमरावसिंह चौहान, खड़ावदा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पण्डा, मेलखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजमल सुरावत, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री महेश मालवीय, श्री दिनेश पाटीदार सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}