आसमान में बादलों ने डाला डेरा, सर्द हवाओं से मौसम में घुली ठंडक

आसमान में बादलों ने डाला डेरा, सर्द हवाओं से मौसम में घुली ठंडक
दिपक टेलर कि रिपोर्ट
मंदसौर जिले में पिछले दो दिनों से मौसम मैं बदलाव आया है, मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे, इनका असर बुधवार को भी दिखाई दिया। आज सुबह से ही घने बदलों का डेरा रहा वहीं दिन भर धूप नहीं निकल पाई । प्रदेश के कई हिस्सों में मावठे की बारिश हुई। हालांकि जिले में बारिश संभावना नहीं है लेकिन बदल छाए रहेंगे बदल छटने के बाद तापमान मैं तेजी गिरावट आएगी ।जिले में सप्ताहभर से तापमान में उतार चढ़ाव के साथ रात तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच बना हुआ है । सोमवार को रात तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा वही दिन का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया वही मौसम वैज्ञानिकों मानै तो उत्तर में हो रही बर्फबारी और मेंडूस चक्रवात से तापमान में गिरावट आएगी। राते और सर्द होगी वहीं दिन का तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।