श्री रामनिवास जी धनोतिया (बम्बई वाले सेठजी) के स्वर्गवास पर भारत विकास परिषद शामगढ ने करवाया नेत्रदान

********************************
शामगढ़/ मेलखेड़ा। पोरवाल समाज मेलखेड़ा एवं धनोतिया परिवार के वरिष्ठ श्री रामनिवासजी धनोतिया जिन्हें क्षेत्र में सभी बम्बई वाले सेठजी के नाम से जानते हैं ,उनके स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र गोविंदराम(कंचन श्री) धनोतिया सुरेश धनोतिया (मंदसौर) बंसीलाल धनोतिया एवं धनोतिया परिवार की सहमति से भारत विकास परिषद शामगढ के माध्यम से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया ।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य भारत विकास परिषद शामगढ़ की टीम के नेत्रदान प्रभारी डॉ अमित धनोतिया नेत्र सहायक ओमेश गहलोत ने सफलतापूर्वक किया और नेत्र तुरंत निजी वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच पहुंचाई गए जहां निश्चित रूप से दो लोगों को नेत्र ज्योति प्रधान की जाएगी ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद शामगढ़ के अध्यक्ष महेश मांदलिया प्रांत पदाधिकारी एवं महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ परिषद के प्रवक्ता राकेश धनोतिया (मातृछाया) पोरवाल समाज मेलखेड़ा के अध्यक्ष सुनील मुजावदिया( सोनू भाई) गोविंद पोरवाल मंदसौर राकेश गुप्ता सहित धनोतिया परिवार के सदस्य गण मेलखेड़ा समाज के समाज जन एवं नागरिक गण उपस्थित थे।
स्वर्गीय श्री रामनिवासजी धनोतिया ने अपने नेत्रदान की घोषणा भी कर रखी थी आपके इस पुनीत सेवा कार्य से 2 नेत्रहीन लोगों को आंखों की रोशनी मिलेगी विदित है कि मेलखेड़ा का यह दूसरा नेत्रदान एवं भारत विकास परिषद का इस सत्र का पांचवा नेत्रदान है। भारत विकास परिषद ने पीड़ित मानवता की सेवा हेतु धनोतिया परिवार का आभार व्यक्त किया।



