युवा मेघवाल समाज गरोठ ने केंद्र मंत्री श्री मेघवाल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का स्टेचू लगाने के लिए दिया ज्ञापन

*****************************************
जीवन परमार की रिपोर्ट
गरोठ। केंद्र मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सौंपा ज्ञापन मेघवाल समाज प्रांतीय अधिवेशन खुजनेर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश में पधारने पर गरोठ युवा मेघवाल समाज छात्रावास समिति ने की मंत्री जी से मुलाकात छात्रावास समिति अध्यक्ष अनिल मेघवाल ने बताया की बाबा साहब के स्टेचू के संबंध में कई बार हजारों की संख्या में हमारे लोगों ने ज्ञापन दिया पर आज दिनांक तक इस संबंध में सरकार ने कोई बड़ा विचार नहीं किया
अनुसूचित जाति और जनजाति संगठन एक साथ आपसे निवेदन करते हैं कि बस स्टैंड गरोठ पर भारत रतन बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का स्टेचू लगाकर उक्त स्थान का नाम भारत रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखा जावे बस स्टैंड का नामकरण शासन द्वारा अभी तक नहीं हुआ अंत हमारे पत्र पर विचार किया जावे इसमें उपस्थित छात्रावास समिति अध्यक्ष अनिल मेघवाल, रोहित गहलोत अध्यक्ष युवा मेघवाल समाज, कांति बाई भाटी जिला मंत्री मंदसौर, निशा मेघवाल वार्ड मेंबर मेलखेड़ा, संजय धनिया आदी समाज जन उपस्थित रहे जानकारी राकेश कुमार मेघवाल जिला उपाध्यक्ष मेघवाल विकास परिषद द्वारा दी।