कार्रवाईनीमचमध्यप्रदेश

नीमच केंट पुलिस को मिली सफलता अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

==========================

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नीमच केंट योगेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में

अवैध हथियारों की धरपकड हेतु टीम गठित की गयी। जिसके तहत थाना नीमच केंट को बड़ी सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08 दिसम्बर 22 को मुखबिर सुचना मिली की जावद फंटा पर दानिश पठान निवासी नीमच का एक पिस्टल लेकर खड़ा है तथा किसी को देने वाला है। सुचना विश्सनीय होने से थाना पुलिस जावद फटा पहुंची जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़कर नाम पता पुछते अपना नाम दानिश उर्फ अल्ताफ पठान पिता अफसर पठान निवासी अंबेडकर कालोनी नीमच का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके पास एक देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड मिला। जिसने बताया कि उसे मनोज उर्फ गौतम ने दो पिस्टल व एक राउण्ड दिया था जिस पर से मनोज उर्फ गौतम की तलाश करते मिला जिसने बताया कि उसे आयुष उर्फ आसु नि तीन पिस्टल व दो राउण्ड दिये थे फिर आयुष की तलाश करते मिला आयुष ने बताया कि यह तथा सुर्योदय उर्फ गोलू दोनो ग्राम सिगनुर जिला खरगोन से पिस्टल लेकर आते थे जिन्हें नीमच आसपास विक्रय करते थे। सुर्योदय के पास भी एक देशी पिस्टल मिली पिस्टल विक्रय करने के लिए यह सोशल मिडिया के अलग अलग प्लेटफार्मो के माध्यम से ग्राहक बनाते थे तथा पिस्टलो के फोटोग्राफ भी भेजते थे सायबर सेल की मदद से सोशल मिडिया पर भेजे गये संदेशों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। दानिश ने अभी कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को पिस्टल बेची थी जो थाना निम्बाहेडा ने पकड़ी गयी है। उस प्रकरण में भी दानिश वांटेड चल रहा है। इस तरह कुल 05 पिस्टल व 04 जिंदा राउण्ड आरोपियो से जप्त किये जाकर थाना हाजा पर अपराध के 690/22 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

1- दानिश उर्फ अल्ताफ पठान पिता अफसर पठान 22 निवासी अंबेडकर कालोनी नीमच,

2- मनोज उर्फ गौतम पिता सतीश प्रजापत 19 निवासी माधवगंज थाना नीमच सिटी,

3- आयुश उर्फ आसु पिता अविनाश चावडा 25 निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी,

4- सुर्योदय पिता अजय चौहान 28 निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी,

उक्त कार्रवाई में नीमच कैंट थाने के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व टीम उनि शिशुपाल सिंह गौर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर 55 आदित्य गोड, प्रआर 241 राजेश शर्मा, आर 451 लक्की शुक्ला, आर 496 राजेश चौधरी, आर 126 राजेश भाटी, आर 452 कुशलपाल और 384 गणेश मालेचा का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}