
अमित अग्रवाल चौमहला(संस्कार दर्शन न्यूज): जर्नलिस्ट आफ राजस्थान जार पत्रकार संघ की नव गठित कार्यकारिणी में नितेश शर्मा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किये जाने पर जार की स्थानीय पत्रकार टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया। शुक्रवार शाम नितेश शर्मा के कार्यालय पर टीम द्वारा माला पहनाकर व मुँह मीठा करवाकर सम्मान किया गया तथा आशा व्यक्त की आपके नेतृव में संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर दिलीप जैन, रमेश मोदी, यशोवर्धन शर्मा,कमल सिंह,अमित अग्रवाल,सुरेश सिंह आबिद हुसैन,सजंय जैन ,किशोर विश्वकर्मा मौजूद रहे।