यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन
*********************
गरोठ। श्री शिव नारायण के शासकीय महाविद्यालय में आज दिनांक 8 दिसंबर 2022 को यातायात सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ मैं बीज वक्तव्य देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ने बताया कि नियमों का पालन करें। रेड सिग्नल, हेलमेट का प्रयोग कर हम अपने एवं अपने परिवार का जीवन बचा सकते हैं। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के प्राध्यापक मनोज सोनगरा द्वारा यातायात सप्ताह के अंतर्गत ‘हेलमेट बहुत जरूरी है’ विषय पर एक विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 50 विद्यार्थी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक अशोक मौर्य के द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।