मंदसौर जिलासीतामऊ
बैंड बाजे ढोल ढमाके और भजन कीर्तन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन

बैंड बाजे ढोल ढमाके और भजन कीर्तन के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ आयोजन
कयामपुर। नगर में भगवान श्री राम लाल मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज 22 जनवरी बुधवार को ढोल ढमाके बैंड बाजे भजन कीर्तन तथा मातृशक्ति द्वारा कलश धारण कर बग्गी में नन्हे बाल स्वरूप श्री राम लक्ष्मण के प्रतिरुप में बालकों को बैठाकर शोभायात्रा को भव्यता प्रदान कि गई। शोभायात्रा श्री राम टेकरी से प्रारंभ होकर बस स्टैंड चौपाटी झंडा चौक होते हुए खाकी मंदिर पर पहुंची जहां पर भगवान श्री राम दरबार के दर्शन कर सर्वे भवन्तु सुखिन कि कामना के साथ महा आरती एवं प्रसादी वितरण कर समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे।उक्त जानकारी वरिष्ठ पत्रकार दशरथलाल परमार ने दी।