श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव कार्यक्रम के सुअवसर पर छठिहार का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव कार्यक्रम के सुअवसर पर छठिहार का आयोजन
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
रफीगंज प्रखण्ड के भदवा बाजार स्थित श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य पं०रवीन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव से प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अनेक कलाकार अपने मधुर स्वर में भगवद् भजन प्रस्तुति दी एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का समापन छठिहार के साथ ही सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इसमें नीरज कुमार गुप्ता, संजीव सोनी, राजकुमार साव,रामलायक प्रसाद, चन्द्रभानू प्रसाद गुप्ता संजय व्यास, विश्वनाथ वर्मा, विजय मेहता, ओमप्रकाश वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।