सेवानिम्बाहेड़ाराजस्थान

हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर 25 दिसम्बर से निम्बाहेड़ा में

=======================

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल जी आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीष जी आंजना की तेहरवीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 से 3 जनवरी 2023 निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सप्तम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

पेच एरिया स्थित विधायक कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर 25 दिसम्बर से 3 जनवरी 2023 दस दिवसीय शिविर में विशेष शल्य चिकित्सा अन्तर्गत गुर्दे की पथरी, पित की थेली की पथरी, मूत्र रोग, अपेन्डिकस, हर्निया, मस्सा, इजोरी, भगंदर, रसोली तथा नैत्र आॅपरेशन जिला अंधता निवारण समिति एवं आर.एम.आर.एस.चित्तौड़गढ़ के सहयोग से नैत्र रोग के अन्तर्गत मोतियाबिन्द, कालापानी, नाखुना, पलक बंदी के आपरेशन (नैत्र रोगी आधार कार्ड साथ लावे), स्त्री रोग के अन्तर्गत बांझपन, बच्चेदानी, निकालना, महावारी की अनियमितता, अंडाशय की गाठ, नाक, कान गला रोग के अन्तर्गत नाक, कान एव गले से सम्बधित सभी प्रकार के रोगो का ईलाज, दंत रोग के अन्तर्गत दांतों से सम्बधित रोगो का ईलाज, अस्थि रोग के अन्तर्गत हडिडयों से सम्बधित बीमारियां, जोडो के दर्द संबंधी रोगों तथा सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार इस दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा।

शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के ठहरनें, भोजन, दवा व चश्में एवं मोतियाबिन्द रोगियों को आवश्यकतानुसार लेन्स प्रत्यारोपण की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। शिविर में 25 एवं 26 दिसम्बर मरीजों के पंजीयन, जांच एवं भर्ती उपरान्त आॅपरेशन किये जाएंगें, नेत्र आॅपरेशन के लिये मरीजों को अपने आधार कार्ड साथ लाने होगें।

सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल जी आंजना द्वारा क्षैत्र की समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, आम नागरिकों, नगर के गणमान्यजनों, क्षेत्रवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}