राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण को लिखा पत्र-

वर्ष 2024-25 की अफीम फसल नीति यथाशीघ्र घोषित करने की मांग की
मन्दसौर। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर फसल वर्ष 2024-25 की अफीम फसल नीति घोषित करने की मांग की है।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने लिखे पत्र में कहा कि अफीम की फसल की खेती कराये जाने हेतु प्रति वर्ष अफीम फसल नीति सितम्बर माह में ही घोषित कर दी जाती है, लेकिन इस वर्ष 22 अक्टूबर तक भी अफीम फसल नीति घोषित नहीं की गई है जबकि अफीम की फसल बोई जाने का समय 10 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष अफीम फसल नीति की घोषणा में देरी के कारण किसान परेशान है, क्योंकि समय से फसल नहीं बोई गई तो अफीम उत्पादन में देरी से बोये जाने के कारण उत्पादन कम हो जाता है तथा किसान निर्धारित औसत सरकार को नहीं दे पाता है। इसलिए अफीम उत्पादन नीति की घोषणा प्रति वर्ष सितम्बर माह में ही की जाती है ताकि किसान अक्टूम्बर माह में निर्धारित समय पर फसल बोकर अपेक्षित परिणाम प्राप्त कर सके।
सांसद श्री गुर्जर ने अफीम कास्तकारों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि देर से अफीम फसल नीति घोषित करने के कारण अफीम फसल देरी से बोई जायेगी तथा अफीम फसल देरी से मार्च-अप्रेल माह में आयेगी तथा गर्मी बढ़ जाने व ठण्ड कम हो जाने के कारण अफीम फसल में कई तरह की बीमारियां आती है तथा बीमारी को नियंत्रित करने में किसानो का भारी खर्चा होता है एवं किसानों की अफीम की औसत भी पूरी नहीं हो पाती है। इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु श्री गुर्जर ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण से अफीम फसल वर्ष 2024-25 की नीति यथाशीघ्र घोषित करने की मांग की है।