जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता मंत्री ने किया विभाग की समीक्षा बैठक
जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता मंत्री ने किया विभाग की समीक्षा बैठक
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
प्रदेश के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने मंगलवार को औरंगाबाद जिले के अतिथि गृह में विभाग की समीक्षा बैठक किया जिसमें गोह विधायक भीम यादव , ओबरा विधायक ऋषि कुमार, नबीनगर विधायक डब्लू सिंह, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष संतोष सिंह, पैक्स के अध्यक्षो तथा विभागीय पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ,संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां पटना प्रमंडल आनंद कुमार चौधरी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुभाष कुमार वर्मा, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी अमर कुमार झा, प्रबंध निदेशक, डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक तथा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इस बैठक में सहकारिता विभाग से संबंधित धान अधिप्राप्ति, किसानों का भुगतान, गोदाम निर्माण और गोदाम निर्माण की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना का क्रियान्वयन, पैक्स में सदस्यता, राइस मिल निर्माण एवम अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।