मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 मार्च 2025 सोमवार

///////////////////////////////////

टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया भाग, विजेता को 21 हजार रुपए का मिलेगा पुरस्कार


मंदसौर। पशुपतिनाथ मेला ग्राउंड पर कुमावत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय टूर्नामेंट 20 मार्च से प्रारंभ हुआ जिसका आज 23 मार्च रविवार को फाइनल मुकाबले के साथ समापन होगा। टूर्नामेंट 16 अलग-अलग टीमों ने भाग लिया। श्री क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा आयोजित स्पर्धा को देखने समाजजन सहित बड़ी संख्या में दर्शक मेला ग्राउंड पहुंच रहे है। शनिवार को राज्य सभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, नपा पार्षद कमलेश सिसोदिया, भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, कुमावत समाज अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत, पार्षद गोवरधन कुमावत आदि ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर खिलाडियों का उत्सावर्धन किया।
पवन कुमावत, नितेश कुमावत व गोलु कुमावत ने बताया कि 4 दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ गुरुवार से हुआ। इसमें प्रत्येक मैच 10 ओवर का हो रहा है। समाज के सहयोग से दूसरी बार टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा रहा है। आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जाएंगे। जिसमें लक्ष्युरी 11 टीम व सूपर 11 रेवास देवड़ा सहित पंचमुखी क्लब व निम्बाहेड़ा 11 टीमें खेलेगी। इन चारों टीमों में से दो विजेता टीमें फाइनल खेलेगी। सभी टीमों से 1100 रुपए एंट्री फीस ली गई है। एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू किए हैं। समापन पर विजेता को 21 हजार व उप विजेता को 11 हजार रुपए दिए जाएंगे।

============

 एडिफाई शिशुवन स्कूल में आईके-3 के बच्चों का भव्य ग्रेजुएशन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

मंदसौर। 22 मार्च 2025 को एडिफाई स्कूल परिसर में शिशुवन स्कूल के नन्हे छात्रों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर आईके-3 के सभी 5 सेक्शनों के छात्रों ने अपनी गाउन और कैप पहनकर गर्व से मंच पर कदम रखा और अपने शैक्षणिक सफर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव को पार करते हुए जीवन के नए आयाम स्थापित करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया।
समारोह की शुरूआत में शिशुवन स्कूल की हेड मैम मिस. सीबी ने सभी का स्वागत किया और इस खास दिन की शुभकामनाएँ प्रेषित की। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजकुमार त्रिपाठी (वरिष्ठ सिविल जज), सुश्री रोहिणी तिवारी (वरिष्ठ सिविल जज), डॉ. आकांक्षा त्यागी और डॉ. शम्मी चतुवेदी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वरिष्ठ सिविल जज श्रीमान राजकुमार त्रिपाठी जी ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ही बच्चों के सुनहरे भविष्य का आधार है।
इस अवसर पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। उनकी शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया। समारोह के अंत में छात्रों को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उनके चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक ने दर्शकों एवं अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।
अभिभावकों की ओर से श्री सिद्धार्थ गौड़ और सुश्री पूर्णिमा अग्रवाल ने भी स्कूल को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों की मेहनत ही बच्चों की प्रगति का असली आधार है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आदित्य कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूर्ण रूप से अश्वस्त करने का प्रयास करते हैं कि हम अपने छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षा और सुविधाएँ प्रदान करेंगे, जैसा कि एडिफाई स्कूल हमेशा करता आया है। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी एक यादगार और अविस्मरणीय भावनात्मक क्षण रहा।

=========

पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 24 मार्च से प्रारंभ

प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को बाल मन समझने व पढ़ने के तरीके बताएंगे

मंदसौर 23 मार्च 25/ जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया कि, आंगनबाड़ी केंद्रों में क्रियान्वित होने वाले पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के लिए जिले की सभी 1735 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की निगरानी एवं मूल्यांकन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दो सत्र 24 मार्च से 29 मार्च तक सभी 9 बाल विकास परियोजना मुख्यालय में आयोजित किया जा रहे हैं। इनका प्रशिक्षण रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। भारत सरकार के पोषण भी पढ़ाई भी अभियान में आंगनवाड़ियों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा एवं दिव्यांगता चिन्हांकन से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। इससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष के बच्चों को सीखने, समझने एवं बाल मस्तिष्क विकास की संपूर्णता के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा। अनौपचारिक शिक्षा में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खेल-खेल में सहज, सरल तरीके से शालापूर्व तैयारी को सुद्रण करने के लिए प्रशिक्षण होगा। आधारशिला के तहत जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में दिव्यांगता के आरंभिक चिन्हांकन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। प्रशिक्षण संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण मापदंडों के अनुरूप दो सत्रों मे आयोजित किया जा रहे हैं। प्रथम सत्र 24 से 26 मार्च तक एवं द्वितीय सत्र 27 से 29 मार्च तक होंगे।

========

नीमच में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में मंदसौर जिले के एनएसएस स्वयंसेवकों ने लहराया परचम

मंदसौर। पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में विकसित भारत युवा संसद के तहत एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें मंदसौर व नीमच जिले से आए 84 प्रतिभागियों ने वाकपटुता, तर्कशक्ति और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। जिसमें मंदसौर जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 47 स्वयंसेवकों ने जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में युवा संसद में सफल भागीदारी की एवं स्वयंसेवकों ने *एक देश एक चुनाव* विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने बताया की देश की युवा पीढ़ी को संसदीय ज्ञान एवं प्रक्रिया से जोड़ने एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। उन्होंने दोनों जिलों से आए युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले 10 प्रतिभागियों का चयन किया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
चयनित युवाओं में मंदसौर जिले से पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से सतपाल सिंह एवं अभिषेक सोलंकी, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ से जाह्नवी शर्मा, शासकीय महाविद्यालय सुवासरा से भूपेंद्र सिंह सिसोदिया एवं कपिल शर्मा विजेता रहे। इन्होंने ‘एक देश-एक चुनाव’ विषय पर बहुत सार्थक विचारों को जोश एवं ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया। प्रतिस्पर्धा में छात्रों ने सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विषयों पर प्रभावी विचार रखे। यह विद्यार्थी अब भोपाल विधानसभा में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्वयंसेवकों की इस उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. ललिता लोधा तथा खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य स्तर युवा संसद के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

========

कृषि कार्य में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 23 मार्च 25/ मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(07) के तहत कृ‍षि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्‍ते में हुई दुघर्टना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । जगदीश सूर्यवंशी निवासी विशनीया तहसील सीतामऊ की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस बबीता को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

=============

चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन का कार्य 25 मार्च से होगा प्रारंभ

अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए कराया पंजीयन

गेहूं के लिए किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

मंदसौर 23 मार्च 25 / जिले में रबी वर्ष 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। सरकार ने चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य 31 मई तक प्रस्तावित किया है। इसके लिए अब तक 19 हजार 436 किसानों ने चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन कराया है। 9 हजार 314 किसानों ने चने के लिए पंजीयन करवाया है। 7 हजार 6 किसानों ने मसूर के लिए पंजीयन करवाया है। 3 हजार 116 किसानों ने सरसों के लिए पंजीयन करवाया है। चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रु 5950/- प्रति क्विंटल) घोषित हुआ है।

गेहूं के लिए अब तक 38 हजार 445 किसानों ने पंजीयन करवाया है। गेहूं के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।

=============

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 23 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

==================

उचित मूल्‍य दुकाने हस्‍तांतरित किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 25 मार्च तक आंमत्रित

मंदसौर 23 मार्च 25/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर के अंतर्गत कुल 6 शासकीय उचित मल्‍य दुकाने संबंधित संस्‍थाओं द्वारा समर्पित की गई है। जिन्‍हें संस्‍था/ समूह को हस्‍तानांतरति की जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, कुचड़ोद, भाटरेवास, बालोदिया, सीहोर एवं खिलचीपुरा की उचित मूल्‍य दुकानों को हस्‍तांतरित कि जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो को हस्‍तांतरित किए जाने हेतु इच्‍छुक पात्र संस्‍थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 25 मार्च 2025 तक कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय कलेक्‍टर खाद्य शाखा एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

============

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम

आवास प्लस 2.0 ऐप से होगा सर्वे, हितग्राही स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन

मंदसौर 23 मार्च 25/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसमें पात्र परिवारों के नाम 31 मार्च तक स्थाई प्रतीक्षा सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री-मण्डल ने योजना को आगामी पांच वर्ष के लिये वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी दी है। इस संबंध ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवास प्‍लस की सूची को अद्यतन करने के लिए आवास प्‍लस सर्वे 2024 प्रारंभ किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का सर्वे जिले में ग्राम पंचायत में नियुक्‍त किये गये सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक द्वारा किया जायेगा। सर्वे कार्य आवास प्‍लस एप-2024 से किया जाएगा। इसमें हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस 2.0 ग्रामीण विकास मंत्रालय एन.आई.सी द्वारा निर्मित किया गया है। इस ऐप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल

(https://pmayg.nic.in/infoapp.html) पर भी उपलब्‍ध है। सर्वे के लिए समस्‍त जिले/जनपद एवं ग्राम पंचायत स्‍तर के अधिकारियों एवं नामांकित सर्वेयर को प्रशिक्षण गया है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की गई। जिसके अंतर्गत सभी पात्र बेघर परिवारों और कच्‍चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

=============

पोषण भी-पढ़ाई भी अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 24 मार्च से प्रारंभ

प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को बाल मन समझने व पढ़ने के तरीके बताएंगे

मंदसौर 23 मार्च 25/ जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया कि, आंगनबाड़ी केंद्रों में क्रियान्वित होने वाले पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के लिए जिले की सभी 1735 आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की निगरानी एवं मूल्यांकन कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दो सत्र 24 मार्च से 29 मार्च तक सभी 9 बाल विकास परियोजना मुख्यालय में आयोजित किया जा रहे हैं। इनका प्रशिक्षण रॉकेट लर्निंग संस्था के सहयोग से किया जा रहा है। भारत सरकार के पोषण भी पढ़ाई भी अभियान में आंगनवाड़ियों में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए नवचेतना, अनौपचारिक शिक्षा एवं दिव्यांगता चिन्हांकन से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। इससे बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष के बच्चों को सीखने, समझने एवं बाल मस्तिष्क विकास की संपूर्णता के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया जाएगा। अनौपचारिक शिक्षा में 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए खेल-खेल में सहज, सरल तरीके से शालापूर्व तैयारी को सुद्रण करने के लिए प्रशिक्षण होगा। आधारशिला के तहत जन्म से 6 वर्ष के बच्चों में दिव्यांगता के आरंभिक चिन्हांकन के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। प्रशिक्षण संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण मापदंडों के अनुरूप दो सत्रों मे आयोजित किया जा रहे हैं। प्रथम सत्र 24 से 26 मार्च तक एवं द्वितीय सत्र 27 से 29 मार्च तक होंगे।

========

अभियुक्त की घटना में संलिप्तता के संबंध में तात्विक विसंगतियां होने पर अभियोजन के मामले पर गंभीर संदेह पैदा करती है

मंदसौर। अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय (एन.डी.पी.एस. एक्ट) मंदसौर द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय में मुख्य अभियुक्त फिरोज पिता लतीफ निवासी सीतामऊ को पुलिस थाना सीतामऊ के अपराध क्रमांक 242/2018 में धारा 8 (सी)/21 बी. एन.डी.पी.एस.एक्ट एंव धारा 8 (सी)/21 बी. रीड वीथ 25 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अपराध से दोषमुक्त किया। अभियोजन द्वारा अभियुक्त से 100 ग्राम अवैध स्मैक जप्त करना बताकर अपनी और से न्यायालय में 40 दस्तावेज मौके की कार्यवाही के प्रस्तुत किए तथा अभियोजन द्वारा 9 साक्षीयो के कथन प्रस्तुत किए परंतु अभियोजन अपना मामला शंका से परे प्रमाणित करने में असफल रहा। अभियुक्त की और से वरिष्ठ अभिभाषक श्री एम. के. कुरैशी, फिरोज खान, महावीर सिंह बोराना, अख्तर खान एडवोकेट मंदसौर द्वारा साक्षीयो का सुक्ष्मता से प्रतिपरीक्षण करते हुए तर्क प्रस्तुत किये जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में पाया कि, पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा एन. डी.पी.एस.एक्ट के आज्ञापक आदेशो का पालन नही किया है तथा मौके की जप्ति संबंधी कार्यवाही सिद्ध नही होने से मुख्य अभियुक्त फिरोज को दोषमुक्त किया। न्यायालय द्वारा अपने निर्णय में पाया कि ‘‘अभियुक्त की घटना में संलिप्तता के संबंध में तात्विक विसंगतियां होने पर अभियोजन के मामले पर गंभीर संदेह पैदा करती है’’ इस आधार पर मुख्य अभियुक्त फिरोज को उक्त अपराध मे संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त किया। अभियुक्त फिरोज की और से सफल पैरवी वरिष्ठ अभिभाषक श्री एम. के. कुरैशी, फिरोज खान, महावीर सिंह बोराना, अख्तर खान एडवोकेट मंदसौर द्वारा की गई।
=======
विश्व जल संरक्षण दिवस पर नवांकुर संस्थाओं ने किया विभिन्न स्थानो पर श्रमदान
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर के निर्देशन में संयुक्त नवापुर संस्थाओं ने विश्व जल संरक्षण दिवस पर श्रमदान किया  नयापुरा रोड बालाजी की बावड़ी पर सफाई कर श्रमदान किया इसके पश्चात तेलिया तालाब पर स्वच्छता कार्यक्रम कर आसपास की पॉलिथीन और अन्य कचरा की सफाई की इसके पश्चात मैनपुरीया तालाब पर श्रमदान  किया एवं जल बचाओ, जल ही जीवन है, तालाब को स्वच्छ रखना उसे कचरा मुक्त रखना गांव वालों को जल संरक्षण की जानकारी दी कार्यक्रम नवांकुर प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था से दिनेश सोलंकी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बाज खेड़ी से मंजू भावसार परेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नोगावा से रतन लाल चौहान मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम छात्र दुर्गेश चंदेल और कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}