नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 6 दिसंबर 2022

सी.आर.पी.एफ.स्‍कूल में विधिक जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 6 दिसम्बर 2022, म.प्र.राज्‍य सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एंव सत्र न्‍यायाधीश एवं अध्‍यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री सुशांत हुद्दार के आदेशानुसार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में सोमवार को शा.उ.मा.विद्यालय सी.आर.पी.एफ. नीमच में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। 

     शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने विद्यार्थियों को संविधान में प्रदत्‍त मूल अधिकार जैसे समानता का अधिकार अनुच्‍छेद 14, शिक्षा का अधिकार, अनुच्‍छेद 21-ए तथा बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम-2012, मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के बारे में जानकारी दी। उन्‍होने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्‍य उद्देश्‍य, न्‍याय सबके ‍लिए, जिला प्रधिकरण के गठन एंव उनके विभिन्‍न स्तर जैसे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्‍य स्‍तर पर राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्‍तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील स्‍तर पर तहसील विधिक सेवा समिति का गठन के बारे में अवगत कराया।

      जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने नि:शुल्‍क विधिक सहायता के बारे में बताया, कि कौन-कौन विधिक सहायता की पात्रता रखते है। कार्यक्रम का संचालन श्री पारस जोहरी एंव आभार श्री अक्षयसिंह बावल ने व्‍यक्‍त किया। इस मौके पर विदयालय प्राचार्य श्री ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव एंव समस्‍त विद्यालय परिवार के सदस्‍य उपस्थित थे। शिविर में 26 नवम्‍बर 2022 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागीगणों को पुरस्‍कार एंव प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 

धनेरियाकला आंगनवा‍डी में विधिक जागरूकता शिविर सम्‍पन्‍न-म.प्र.राज्‍य सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे,महिलाओं के विरूद्ध हिंसा एवं भेद-भाव को समाप्‍त करने के लिए जागरूकता अभियान के अन्‍तर्गत प्रधान जिला न्‍यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर के आदेशानसुार सोमवार को ग्राम धनेरियाकला स्थित आंगनवाडी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।शिविर में पैरालीगल वालेंटियर दिव्‍या माली द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, भरण-पोषण, दहेज प्रताडना, शासन की विभिन्‍न योजनाओं, महिलाओं एंव बाल विकास द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी दी गई। 

====================

सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-70   लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 6 दिसम्‍बर 2022, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-70 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती आंकाक्षा करोठिया, सुश्री किरण आजंना, सुश्री प्रिती संघवी, एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

      जनसुनवाई में बोरखेडीखुर्द के राजाराम मीणा ने आयुष्मान कार्ड दिलवाने, कुकडेश्‍वर के रमेश, कारूलाल रूघनाथ ने हनुमंतिया मार्ग से नानवेज की दुकान हटवाने, रायसिंहपुरा के शांतिलाल बंजारा ने डीपी लगाने में खानापूर्ति पर कार्यवाही की करने, हरवार के बंशीलाल प्रजापत ने बंद रास्‍ता खुलवाने एवं चौथखेडा के मुकेश गुर्जर ने वाद विवाद कर जान से मारने की धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। 

    इसी तरह जागोली के रमशेचन्‍द्र राठौर, दुदरसी की हीराबाई खारोल, मोडी के गोरधनलाल,रतनगढ के उंकार गुजालिया, छाछखेडी के नेपालसिंह,राजपुरा झंवर के कैलाशचन्‍द्र,सिंगोली के शौकिनलाल मेहता, सावन के मुन्‍नालाल मोगिया, सालरामाला की शांतिबाई, सीआरपीएफ रोड नीमच के आलोक मालू एवं नया बाजार नीमच सिटी के जगदीश सोनी ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

========================

भादवामाता सेवा संस्थान ने आठ धर्मशालाओं के समाज अध्‍यक्षों और

प्रतिनिधियों का आभार व्‍यक्‍त किया 

नीमच 6 दिसम्बर 2022,श्री महामाया भादवामाता आरोग्‍य सिद्धि पीठ मंदिर नव-निर्माण एवं वर्तमान में श्रृद्धालुओं की संख्‍या में लगातार वर्ष दर वर्ष वृद्धि होने के कारण श्रृद्धालुओं एवं रोगियों के आश्रय स्‍थल निर्माण एवं पर्याप्त सुविधा व स्‍थान उपलब्‍ध हो सके, इस उद्देश्‍य से परिसर का विस्‍तार करते हुए, मास्‍टर प्‍लान के अनुसार नवीन निर्माण किया जाना प्रस्‍तावित है। 

     एसडीएम एंव सचिव भादवामाता संस्‍थान डॉ.ममता खेडे ने बताया, कि वर्तमान में परिसर के समीप उपर्युक्‍त आठ धर्म शालाओं को हटाया जाना आवश्‍यक होने से धनगर गायरी समाज, रावत मीणा समाज, सेन समाज, खटिक समाज, मेघवाल समाज, वीर गुर्जर समाजके प्रतिनिधियों द्वारा स्‍वयं के व्‍यय से धर्म शालाएं ध्‍वस्‍त करते हुए, उक्‍त रिक्‍त भूमि को मंदिर को समर्पित की गई है। सौंधिया राजपूत समाज धर्मशाला द्वारा भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए, धर्मशाला को ध्‍वस्‍त कर, होने वाली रिक्‍त भूमि को मंदिर को समर्पित करने का आश्‍वसान दिया है। स्‍वैच्‍छा से निर्माण कार्य हटा लेने से दर्शनार्थियों और मंदिर में सेकडो की संख्‍या में निवास करने वाले रोगियों के लिए सर्व-सुविधायुक्‍त नवीन निर्माण का कार्य सहजता से सुगम हो गया है। इस पुनित कार्य में उक्‍त विभिन्‍न समाजों के अध्‍यक्षों और प्रतिनिधियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए भादवामाता सेवा संस्‍थान नीमच द्वारा आभार व्‍यक्‍त किया गया है। 

 ================

मनासा में औद्योगिक भूखण्‍ड आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित 

नीमच 6 दिसम्बर 2022, नीमच जिले के औद्योगिक क्षेत्र सांडिया, मनासा जिला नीमच में स्थित भूखण्‍ड क्रमांक 45(क्षेत्रफल 615 वर्गमीटर), 47 (क्षेत्रफल 615 वर्गमीटर) एवं 48 (क्षेत्रफल 615 वर्गमीटर) का आंवटन  औद्योगिक प्रयोजन के लिए ‘’प्रथम आओ प्रथम पाओं’’ की पद्धति से पोर्टल https://mpmsme.gov.in के माध्‍यम से किया जाना है। आवेदन 25 दिसम्‍बर 2022 प्रात:11 बजे से 31 मार्च 2023 को शाम 5 बजे तक किये जा सकते है। आवेदक को आवेदन शुल्‍क व प्रब्‍याजी की 25 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराना है। 

     महा प्रबंधक उद्योग श्री अमरसिंह मौरे ने उपरोक्‍त  पोर्टल पर भूखण्‍ड के लिए आवेदन करने का आगृह किया है। अन्‍य जानकारी के लिए महाप्रबंधक कार्यालय जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र स्‍कीम नं.36 औद्योगिक क्षेत्र नीमच से संपर्क किया जा सकता है। 

 

======================

ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्‍वयन में नीमच जिला प्रदेश में फिर अव्‍वल

नीमच 6 दिसम्बर 2022,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग का सिस्‍टम लागू गया है। माह अक्टूम्बर 2022 की ग्रेडिंग अपर मुख्य सचिव म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल श्री मलय श्रीवास्‍तव द्वारा 2 दिसम्‍बर 2022 को जारी की गई है। कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गरुप्रसाद के नेतृत्‍व में नीमच जिले ने यह उपलब्‍धी तीसरी बार अर्जित कर,विगत दो माह से नीमच जिला निरंतर प्रदेश में सिरमौर बना हुआ है। 

     अतिरिक्‍त जिला पंचायत सीईओ श्री अरंवदि डामोर ने बताया कि ग्रेडिंग सिस्‍टम के तहत पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्‍मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्‍वच्‍छ भारत मिशन,पंचायत सेक्‍टर,सी.एम.हेल्‍पलाईन एंव जिलास्‍तर पर जनपद पंचायत ग्रेंडिग के आधार पर सभी जिलों की माह के अंत तक की जिलेवार एंव संभागवार प्रगति का आंकलन किया गया। जिसमें सर्वाधिक अंक के साथ ग्रेडिंग में + के साथ नीमच जिला प्रदेश मे प्रथम रहा है। 

      जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा समय-समय पर ग्रामीण विकास विभाग की समस्‍त येाजनाओं की प्रति सप्‍ताह समीक्षा कर, योजनाओं के क्रियान्‍वयन में आ रही समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण, निर्धारित लक्ष्‍यपूर्ति, अधिकारियों एंव कर्मचारियों की कार्य-दक्षता हेतु मोटिवेशन कर तथा सभी विभागों के साथ समन्‍वय बैठक कर, समय-समय पर समीक्षा के परिणाम स्‍वरूप ही नीमच अपनी रैंक को बरकरार रख पाया है। इस उपलब्‍धी में जिले के सभी जन-प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग तथा अधिकारियों एंव कर्मचारियों के कठिन परिश्रम से यह स्‍थान हांसिल हुआ है। इस उपलब्‍धी पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को बधाई दी है  तथा भविष्‍य में और कठिन परिश्रम के साथ शासन की सभी योजनाओं की लक्ष्‍यपूर्ति तथा अधिकाधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। 

==================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}