समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 6 दिसंबर 2022
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को मनाया जायेगा
मंदसौर 6 दिसम्बर 22/ कैप्टन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनया जाता है। सशस्त्र झंडा दिवस पर भारतीय सशस्त्र सेनाओं के वीर सैनिकों के कल्याण हेतु इच्छानुसार जनसाधरण से धन संग्रहण किया जाता है। सभी सरकारी विभागों, कालेजों, स्कूलों तथा जनमानस से अपील है कि वे व्यक्तिगत रूप से सशस्त्र झंडा निधि में दान राशि देकर सैनिक कल्याण हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
====================
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा की महिला कार्यकारिणी गठित
मंदसौर। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा की बैठक रविवार को रामटेकरी स्थित श्री सांवलिया रेस्टोरंेट पर आहुत हुई। महासभा जिला अध्यक्ष वरदीचंद कुमावत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू कुमावत, जिला महामंत्री राजेश कुमावत, जिला प्रचार मंत्री महेश कुमावत, महिला अध्यक्ष वर्षा मुंडेल कुमावत व कोषाध्यक्ष कृष्णा डुंगरवाल कुमावत की अध्यक्षता में महिला कार्यकारिणी गठित की गई।
बैठक में कार्यकारिणी के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनिता बरानिया कुमावत, उपाध्यक्ष प्रिति डिडवानिया कुमावत, जिला महामंत्री निशा बाथरा कुमावत, उद्योग मंत्री गिरजा माचीवाल कुमावत, सांस्कृतिक मंत्री प्रमिला रावरिया कुमावत, मिडिया प्रभारी ममता मोरवाल कुमावत, जिला कानुन मंत्री भावना टांक कुमावत, राजनितिक चेतना मंत्री मधु नरानिया कुमावत, जनगणना मंत्री कला कुमावत, कार्यालय मंत्री लता राजलवार कुमावत, जिला पदामर्शदाता सुगना करानिया कुमावत, सहायक जनगणना मंत्री पार्वती माण्डेला कुमावत व संगठन मंत्री सुमित्रा अडानिया कुमावत को मनोनीत किया है।
इस अवसर पर नव नियुक्त महिला जिला महामंत्री निशा कुमावत ने कहा कि समाज को विकास की धारा से जोड़ने के लिए महिलाएं आगे आए। रोजगार और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और समाज में व्याप्त कुरुतियों के खिलाफ आवाज उठाए।
इस अवसर पर मिडिया प्रभारी ओम बारोदिया कुमावत, मदनलाल अडानिया कुमावत, बंटी मुंडेल कुमावत, बाबुलाल डुंगरवाल, कन्हैयालाल कुमावत आदि ने सभी नव नियुक्त महिला पदाधिकारियों को शुभकानाएं प्रेषित की है।
======================
अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव की अविस्मरणीय बनाने की तैयारियां जारी
नगर के ब्राह्मण समाज के प्रमुख महानुभाव के साथ आयोजन के संयोजक श्री कालिका की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन मंदसौर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव क व्यापक तैयारी को लेकर गीता भवन में आयोजन महोत्सव के संयोजक श्री सम्पतलाल कालिया की अध्यक्षता में आयोजन के अध्यक्ष मंदसौर के समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा की विशेष उपस्थिति को लेकर ब्राह्मण समाज के प्रमुख महानुभावों की बैठक रखी गई जिसमें आयोजन की तैयारी, शोभायात्रा, नवद्या भक्ति, प्रवचन, संत अभिनंदन आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. क्षितिज पुराहित ने बताया कि गीता भवन परिवार द्वारा अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव हमारे लिये गर्व की बात है। गीता का ज्ञान व इसके जीवन में महत्व की जानकारी देने हेतु युवा वर्ग को प्रेरित करने का कार्य भी हमें करना चाहिये। इंजीनियर एवं गायत्री परिवार के प्रमुख श्री नरेन्द्र त्रिवेदी का कहना था कि शोभायात्रा सहित गीता जयंती महोत्सव में गायत्री परिवार की सहभागिता बराबर रहेगी। गीता जयंती महोत्सव के स्वागताध्यक्ष राजेन्द्रसिंह अखावत (करनी इंटरनेशनल स्कूल) के संचालक ने कहा कि विद्यालय में विशेष व्याख्यान गीता पर करवाने के प्रयास करेंगे।
बैठक में रविन्द्र पाण्डेय, गीता भवन के वरिष्ठ ट्रस्टी बंशीलाल टांक, राजेश दुबे, राजेश पाठक, चेतन जोशी, विनोद चौबे आदि ने भी विचार रखे।
संचालन करते हुए गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने अब तक की तैयारी की जानकरी दी व कहा कि नगर के प्रत्येक समाज जिनसे हमने सम्पर्क किया उन्होनंे उपरोक्त आयोजन के प्रति अपना पूर्ण सहयोग व भागीदारी निभाने की भावना व्यक्त की।
अर्द्ध शताब्दी गीता जयंती महोत्सव के संयोजक श्री सम्पतलाल कालिया ने महोत्सव व शोभायात्रा को भव्य बनाने के कई सुझाव दिये। संत सेवा प्रतिदिन बाहर से आने वले भक्तों को प्रसाद भोजन, स्वागत सत्कार हेतु शाल, महिलाएं आदि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिये धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आयोजन के अध्यक्ष प्रहलाद काबरा ने कहा कि महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आयोजन के स्वागताध्यक्ष ओम चौधरी ने शोभायात्रा सुसज्जित वाहन यात्रा का स्वागत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर ज्योतिषज्ञ दीदी लाड़कुंवर व यात्रा आयोजन की महिला अध्यक्षा विद्या उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुमित्रा चौधरी, अंजू तिवारी, सचिव पुजा शुभम चौधरी, मंत्री बिन्दू चन्द्रे, उषा चोधरी, आशा काबरा, चन्द्रकांता मारोठिया, प्रेमलता आचार्य, प्रतिभा भट्ट, रानू कन्हैया मंत्री आदि ने भाग लिया।
बैठक में उपरोक्त महानुभाव के अलावा गीता भवन के ट्रस्टी विनोद चौबे, शेषनारायण माली के अलावा बालाराम गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, रजनीश पुरोहित पं. अभिषेक शर्मा, सुरेश पंडया, आदित्य मारोठिया आदि ने भाग लिया। आभार गीता भवन के उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी ने माना।
===================
उक्त संबंध में एक पत्र बालक शोभित के पिता विनय धींग ने विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को प्रेषित किया है। विनय धींग ने बताया कि शिवना शुद्धिकरण के समय शोभित द्वारा राजा यशोधर्मन का स्केच बनाकर कलेक्टर महोदय को भेंट किया गया था जो कि कलेक्टर साहब द्वारा इसी स्कैन को फाइनल किया गया तथा इसी के आधार पर राजा यशोधर्मन की मूर्ति बनाई गई है। यह स्कैन कलेक्टर साहब के ऑफिस में लगी है।
विनय धींग ने विधायक श्री सिसौदिया एवं कलेक्टर श्री गौतमसिंह ने मांग की है कि बालक शोभित का इस छोटे से योगदान के लिये मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान कर उसका मनोबल बड़ाये।