मल्हारगढ़मंदसौर जिला

समाचार पिपलिया मंडी मंदसौर 12 जनवरी 2023 गुरुवार

………………………………

2 दिन 4-4 घंटे बन्द रही रेलवे फाटक, वाहन चालक होते रहे परेशान

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नगर की रेलवे फाटक 141 मंगलवार-बुधवार को 4 घंटे बन्द रही, मंगलवार देर रात तक कार्य जारी रहा। वाहन चालक परेशान होते रहे। चार पहिया वाहनों को वैकल्पिक मार्ग बरखेड़ापंथ हाईवे या खात्याखेड़ी पुलिया के नीचे से निकला पड़ा। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते रेलवे ने 10 व 11 जनवरी को दोपहर 1 से 5 बजे तक फाटक बन्द रखने की सूचना दी थी। इसी के तहत मंगलवार को दोपहर 1 बजे रेलवे फाटक बन्द हो गई, कई लोगों को जानकारी के अभाव में भटकना पड़ा। खासकर बाहर से आने जाने वाले लोगों को वाहन अन्य रास्ते से ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खात्याखेड़ी मार्ग की सड़क खराब होने से खात्याखेड़ी पुलिया व बरखेड़ापंथ हाईवे से होकर आने-जाने वाले वाहन चालकों को वाहन निकालने में परेशानी होती रही। 5 बजे बाद फाटक खोल दी, लेकिन फिर भी रेलवे फाटक पर गिट्टी छनाई व मरम्मत का कार्य जारी रहा। देर रात्रि तक रेलकर्मी व मजदूर कार्य करते रहे, इस कारण वाहन चालकों को रात्रि में भी निकलने में काफी मशक्कत करना पड़ी। चारपहिया वाहनों के निकलने के लिए तो जगह भी नही हो पाई, उन्हें देर रात्रि तक खात्याखेड़ी मार्ग से ही आना-जाना पड़ा। बुधवार को भी दोपहर 1 से 5 तक रेलवे फाटक बन्द रही। बाद में फाटक को खोल दिया। कार्य होने के बाद फाटक के यहां सड़क को समतल नही किया है। फाटक पर सीमेन्ट स्लीपर डाल दिए और गिट्टी बिखरी हुई है, इस कारण वाहन चालक को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

कुए में गिरे मजदूर की मौत

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। निर्माणाधीन कुए में गिरे मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चोपाटी अजय टाॅकीज मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास महेन्द्र पाटीदार (टकरावद वाले) के मकान निर्माण के दौरान कुआ खुदाई का कार्य भी चल रहा था। बुधवार शाम कुआ गहरीकरण के लिए ब्लास्ट करने से पूर्व कुए पर लोहे के चद्दद ढ़के थे। ब्लास्ट होने के बाद मजदूर झोपड़ पट्टी निवासी विक्रम (42) पिता कारुलाल नायक कुए से लोहे के चद्दर हटा रहा था, इसी दौरान वह सिर के बल कुए में गिर गया। पता चलने पर अन्य मजदूरों ने मशक्कत के बाद विक्रम को बाहर निकाला व मंदसौर जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

विद्युत मोटर चोरी करने वाले 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड पुलिस के सुपुर्द किया,

निष्क्रियता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुलिस चोकी पहुँच की नारेबाजी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गांव लूनाहेडा से विद्युत मोटर चोरी करने वाले 2 चोरों को ग्रामीणों में रंगे हाथों विद्युत मोटर सहित पकड़ लिया, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चोरों के साथ शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस द्वारा नही पकड़ने पर ग्रामीण पिपलिया पुलिस चोकी पहुँचे व नारेबाजी की, बाद में चोकी एएसआई डीएस पंवार को लिखित में ज्ञापन सौंपकर विद्युत मोटर चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार गांव लूनाहेड़ा में पिन्टू मालवीय के कुए से विद्युत मोटर चोरी हो गई, जिसकी शिकायत भी पुलिस चोकी पर की थी। लेकिन पुलिस ने चोरी को लेकर कोई कार्रवाई नही की। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर इसकी तलाश की तो पता चला कि लसुडि़या राठौर निवासी धीरज बावरी व गोविन्द बावरी ने उक्त मोटर चोरी की है। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने लसुडि़या राठौर जाकर बाइक (एमपी 14 एनएफ 4965) पर सवार इन दोनों युवकों को पकड़ा, ग्रामीणों ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना कबूल किया। चोरों की निशानदेही पर ग्रामीणों ने चोरी गई मोटर भी बरामद कर ली। दोनों ने चोरी में लूनाहेड़ा के चोरों का भी शामिल होना बताया। ग्रामीण चोरों को लूनाहेडा लाए व पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूनाहेड़ा निवासी धीरज मेघवाल सहित तीन अन्य युवक ओर मोटर की चोरियों में शामिल है। ग्रामीणों ने दोनों को मौके पर पहूँची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

लगाए निष्क्रियता के आरोप, पुलिस चोकी पहुंच की नारेबाजी:-

चोरों को पुलिस चोकी ले गई, इसके बाद लसुडि़या, लूनाहेड़ा, चीताखेड़ी, थड़ोद, बादरी, गुड़भेली बड़ी के किसान पुलिस चोकी पहुँचे व पुलिस पर मोटर चोर गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को नही पकड़ने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। चोकी एएसआई डीएस पंवार को ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन दिया, जिसमें बताया मोटर चोरी के आरोपियों के नाम बताने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नही करती है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की कि चोरियों में शामिल अन्य आरोपियों को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए व इनसे चोरी की मोटरें खरीदने वालों को भी आरोपी बनाया जाए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कमलेश, जितेन्द्र, श्यामलाल, जीवनसिंह, ईश्वरलाल, रमेशचन्द्र, रोड़मल, रवि, लालसिंह, भेरुलाल, ओमदास, प्रभुलाल, बालूराम, चेनराम, महेन्द्रसिंह, जीवनलाल, जवानसिंह, जसवन्तसिंह, मनोहर, गजरासिंह, गोपालकृष्ण, कन्हैयालाल, रामकिशन, विष्णुलाल, महेश, चिमन, नागेश, सुन्दरलाल, मानसिंह, रणजीतसिंह, किशोर पाटीदार, रामनारायण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

—-

अमन ने उत्तीर्ण की सीए परीक्षा

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया प्रताप काॅलोनी निवासी चन्द्रकांत तिवारी (सहायक उप निरीक्षक, कृषिमंडी, मंदसौर) के पुत्र अमन तिवारी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण की है। अमन की उपब्धि पर परिजनों, मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

—-

पिपलिया में पुतले को लेकर करणी सैनिकों व पुलिस के बीचइ छिनाझपटी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। करणी सेना के भोपाल में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में करणी सेना कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिपलिया गांधी चैराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के पुतले को जलाने से पहले करणीसैनिकों की तैनात पुलिस बल से छिनाझपटी हुई। मुख्यमंत्री का पुतला लेकर करणी सैनिक जलाने वाले थे, उससे पहले पुलिस ने पुतला छिन लिया व आधा हिस्सा पुलिस ले भागी। शेष बचे पुतले में आग लगाकर करणी सैनिकों ने पुलिस प्रशासन व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।

नेहरु युवा केन्द्र की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। नेहरु युवा केन्द्र ब्लाक मल्हारगढ़ के तत्वावधान में खेल व युवा कल्याण विभाग विभाग से सहयोग से मंगलवार को पिपलिया शासकीय बालक उमावि प्रांगण में खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। कबड्डी की 8 टीम में 100 व रस्साकसी, एथेलेटिक्स में 120 खिलाडि़यों ने भाग लिया। अतिथि सम्पादक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश गुप्ता, मावि सांसद प्रतिनिधि इन्द्रजीत भट्ट, नेहरु युवा केन्द्र जिला अधिकारी अभिलाष महसके, दीपक शर्मा, बबलू भूत, विजेन्द्र देवड़ा, शाहिन खान, अर्जुन परिहार, धारासिंह गणक, बंटी चोहान, बंशी राठौर, दिलीप गोयल, शिवराजसिंह शक्तावत, गोपाल धनगर आदि थे। प्रतियोगिता जिला योग अधिकारी अर्जुन परिहार, अरुण पाटीदार आदि ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र पिपलिया के आनन्द फूलोद, रोनक शर्मा, गोर्धन पाटीदार आदि उपस्थित रहे। विजेता व उप विजेता को नेहरु युवा केन्द्र ने टीशर्ट, मेडल व शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।

रामलीला प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को किया सम्मानित

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। श्री टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में गुडली (मावली, उदयपुर) के श्री कमल रामायण मण्डल की ओर से जारी 7 दिनी रामलीला का समापन हुआ। कार्यक्रम के अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माछापुरिया, नप के पूर्व अध्यक्ष कचरमल राठौर, शारदा स्कूल संचालक ओमप्रकाश गेहलोत, घीसालाल उनियारा, रमेश मालेचा ने सात दिनों तक रामलीला में प्रस्तुति देने वाले कलाकार विनोद राणा, मदन मस्ताना, लालजी हरियाणा, राजकुमार व रतन वैष्णव, कन्हैयालाल सादड़ी, राकेश पेंटर भीलवाड़ा, शिवराज अजमेर, राजूभाई अजमेरी सहित करीब 17 कलाकार का शाॅल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से सम्मान किया। जानकारी मण्डल व्यवस्थपक गणपत गुरु ने दी।

युवती को पता नही और उसके खाते से हो गया 10 लाख का लेन-देन, पुलिस थाने पर दर्ज कराई शिकायत

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। युवती के बैंक खाते से 10 लाख रुपए का ट्रान्जेक्शन हो गया और उसे पता ही नही चला। बैंक से काॅल आने पर इसकी जानकारी लगी तो युवती ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई। सूपड़ा निवासी सपना पिता राधेश्याम पाटीदार ने पिपलिया पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मुझे मोबाइल नम्बर 6026407047 से काॅल आई और बोला कि हम कस्टमर केयर से बोल रहे है, आप एक्सिस बैंक में खाता खुलवा लीजिए, अनाथ योजना में आपको 11700 रुपए मिलेंगे। मैंन 5000 हजार रुपए जमा कर 12 दिसम्बर 2022 को एक्सिस बैंक गुड़भेली में नया खाता खुलवाया। फिर मेरे पास इसी नम्बर से काॅल आई और मुझे बोला एनीडेस्टक एप लोड कर लो। आज 10 जनवरी 2023 को मेरे पास एक्सिस बैंक गुड़भेली से काॅल आया कि आपने 16 दिसम्बर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक 9 लाख 86 हजार 236 रुपए का ट्रान्जेक्शन किया है। युवती ने बताया कि मुझे कब और कैसे ट्रांजेक्शन हुआ पता नही है, मेरे पास इसका मेसेज भी मोबाइल पर नही आया।

संस्कार व अनुशासन के महत्व पर दी विद्यार्थियों को जानकारी

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। पिपलिया में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के अंतर्गत संस्कार आधारित शिक्षा के उद्देश्य को लेकर गायत्री परिवार के जिला संयोजक मोहनलाल जोशी, इंद्रजीत भट्ट, कमलेश सांवलिया ने शारदा पब्लिक स्कूल विद्यालय के बच्चों को जीवन में संस्कार एवं अनुशासन के महत्व पर जानकारी दी। प्रतिदिन दैनिक दिनचर्या के क्रम में गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने प्रारंभ में वेदमाता गायत्री एवं परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा, पूज्य माता भगवतीदेवी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संस्था के प्राचार्य ओमप्रकाश गहलोत ने पुष्पमाला से अतिथियों का स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के मूल मंत्र हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के उद्घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचालन अभिषेक सैनी ने किया।

सोयाबीन, मक्का व रायड़ा फसल चुराने वाले चोर धराए

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। गाँव मगराना में तीन मकानों से सोयाबीन, मक्का व रायड़ा चुराने वाले चोर को नाहरगढ़ पुलिस ने पकड़ा। एसआई भीमसिंह राठौड़ ने बताया कि मगराना निवासी अर्जुन पिता हीरालाल मालवीय, दिलीप पिता परमानंद मालवीय ने गाँव के ही सुरेश पिता अम्बाराम पाटीदार के घर से 1.50 किलो सोयाबीन व 20 किलो मक्का, रामनिवास पाटीदार के घर से 4 बोरे सोयाबीन व भागीरथ पाटीदार के घर से 3 बोरी सोयाबीन, 2 कट्टा मक्की, 1 कट्टा रायड़ा चुराया था। पुलिस ने अर्जुन व दिलीप को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।

दोषियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारी शिकायत के इंतजार में 

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। ग्राम पंचायत पिपलिया जोधा में श्मशान घाट की सीसी की एक वर्ष पूर्व 2 लाख 59 हजार रुपए की राशि निकालने में पूर्व सरपंच, सचिव व इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई के बजाए अधिकारियों को शिकायत का इंतजार है। मामला उजागर होने के बाद अभी तक न तो कार्य शुरु हुआ न ही राशि निकालने वाले दोषियों पर कार्रवाई हुई। इस सम्बन्ध में मल्हारगढ़ जनपद सीओ मोहनलाल स्वर्णकार से चर्चा की तो उनका कहना था, अभी इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नही हुई है, अगर बिना निर्माण के राशि निकाली गई है तो जांच करवाते है।


तेलकार न्यूज एजेन्सी, पिपलिया स्टेशन, जिला मंदसौर, मप्र (जेपी तेलकार, 9303273037)

 

………………………………

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}