महिला को साँप से कटवाने वाला 5000 रूपये का फरार ईनामी आरोपी चढा मंदसौर पुलिस के हत्थे

**********************************”””””*********
मंदसौर। 08.05.2022 को फरियादिया हलीमा खान के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पति मोजिम अजमेरी, देवर काला उर्फ मँजूर, रमेश निवासी नीमच तथा अन्य 02 लोगो ने जान से मारने की नियत से उसको साँप से कटवाया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना वायडीनगर पर अपराध क्र. 190/22 धारा 307,34, 120 बी भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर एवं उनि. विनय बुन्देला व टीम वायडी नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा निवासी ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये तथा आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी लगातार अपने घर से फरार रहकर राजस्थान मे मजदूरी करने लगा जिसकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये गये । इसी तारतम्य मे मुखबिर सूचना पर आरोपी के घर ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच मे दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य आरोपियो के संबंध मे पुछताछ जारी है।
जप्त मश्रुका – साँप को रखने मे प्रयुक्त बैग एवं प्लास्टिक का डिब्बा ।
गिरफ्तार आरोपी रमेश पिता मांगीलाल रावत मीणा निवासी ग्राम मेलानखेडा थाना जावद जिला नीमच।
सराहनीय कार्य – निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. विनय बुन्देला, प्र. आर 488 राकेश गेहलोद, प्र.आर. 91 संजय जादौन, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर. 507 राहुल पाटीदार, आर. 87 आशिष शुक्ला व टीम वायडी नगर की सराहनीय कार्यवाही रही।