समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 4 दिसंबर 2022

श्री अमिपूर्णा जी म.सा. को को खतरगच्छ संघ ने मालव ज्योति उपाधि से अलंकृत किया
इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा की हमें वीतरागी परमात्मा के बताये मार्ग पर चलकर आत्मा के कल्याण के मार्ग को अपनाना चहिये। इस संसार में जन्म लेना सरल है लेकिन जीवन को सन्मार्ग पर चलकर बिताना कठिन है जो व्यक्ति जीवन मे आये दुःख कलह मानसिक संताप को झेल लेते है और इससे विचलित नहीं होते है ऐसे संयमी जीवन जीने वाले भव भव से पार हो जाते है और मुक्ति को प्राप्त होते है उन्होंने कहा कि चातुर्मास के दौरान जो धर्म की जिनवाणी का श्रवण किया है उसे जीवन में आत्मसात अंगीकार कर धर्म की पताका लहराते रहे
अनुमोदना सभा में खतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री अरविन्द बोथरा ने कहा की हमारे जीवन मे चातुर्मास कॉल धर्म की आराधना व साधना को जोड़ने वाला महापर्व है। डॉ ज्ञानचंद खमेसरा ने कहा की जिस स्थान पर संत विराजते है वह स्थान स्वतः ही तीर्थ स्थान बन जाता है। अजीत लोढ़ा ने कहा की चातुर्मास कॉल हमारे चार कसायो को मिटाने का पर्व है। राग द्वेष, घृणा, नफरत को खत्म कर ही हम जीवन में मुक्ति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते है।
कमल कोठारी ने कहा की आत्मसंयम की साधना से बड़ा कोई तप नहीं है जिसने अपनी आत्मा को वश मंे कर लिया वो ही विश्व विजेता होता है। अनिल लोढ़ा ने कहा की संयम जीवन धारण करने के मार्ग पर बिरले व्यक्तित्व के धनी ही चल सकते है। सुरेंद्र डोसी ने कहा कि संयम साधना की आराधना जीवन का उत्कृष्ट आत्म कल्याण का सोपान है।
इस अवसर पर सोहनलाल कोठारी, पारसमल जैन, अभय पोखरना ने भी महाराजजी के संयम जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये।
नयापुरा श्री संघ खतरगच्छ संघ महिला मण्डल व युवा परिषद ने महाराज जी को मालवा ज्योति के पद से अलंकृत कर कांबली ओढाकर विभूषित किया । विदाई गीत सोनाली कोठारी, मीनाक्षी बोथरा, चेताली डोसी ने गाया। इस अवसर पर महेन्द्र कोठारी, अजय नाहटा, समरथ लोढ़ा, सुनील बाफना, धीरज लोढ़ा, राजेश कोठारी आदि केश फार्मा प्रदीप चन्डावला आदि समाजजन उपस्थित थे। संचालन कमल कोठारी ने किया आभार अनिल लोढ़ा ने माना।
महाराजा श्री अमिपूर्णा जी का विहार कल प्रातः 7बजे नयापुरा मंदिर से गौशाला होगा वहाँ गोवंश को आहार करवाने के पश्चात भालोट विहार होगा। नवकर्षी गौशाला पर सभी पधारे हुए महानुभव की नवकारसी होगी।
भारत विश्व गुरू था और रहेगा- ब्रजेश जोशी
नारी अबला नहीं सबला है- वर्तिका पारिख
शासकीय कन्या उ.मा.वि. बालागंज मंदसौर में सभी छात्राओं को स्वेटर, शैक्षणिक सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना घर के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, धर्मनिष्ठ श्री ब्रजेश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत पूर्वकाल में भी विश्व गुरु था एवं विश्व गुरू ही रहेगा। विश्व योग दिवस मनाने का कार्यक्रम पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। यह भारत की देन है। बालिकाओं को शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिये। सर्वांगीण शिक्षा लेना चाहिये। वर्तमान की नई पीढ़ी अद्यच्छे प्रतिशत लाने वाली जागरूक पीढ़ी है।
महावीर पुस्तकालय द्वारा समाजसेवी संस्था के उपाध्यक्ष अभयकुमार ज्ञानचंद पोखरना ने जरकीने, कॉपियां व लाइब्रेरी के लिये अच्छा साहित्य की पुस्तकें प्रदान की। महावी पुस्तकालय ने सभी पालकों के पूर्ण परिवारों को निःशुल्क कपड़े वर्षभर प्रदान करने की घोषणा की। अशोक नलवाया ने छात्राओं केा कभी हत्या व आत्महत्या नहीं करने का संकल्प दिलाया। समारोह में विद्यालय के भानालाल कच्छावा, सुरेन्द्र भावसार, जयनारायण पांडे, संतोष द्विवेदी, सुधीर माथुर, भावना शर्मा, वंदना दुबे, सीता भदानिया रश्मि भावसार उपस्थित थे।
मंदसौर। दिगम्बर जैन समाज की धर्म प्रेमी जनता को एक बार फिर साधुसंतों के सानिध्य में धर्म लाभ लेने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है, जिसके तहत भव्य मानस्तम्भ भूमि पूजन एवं शिलान्यास का आयोजन दलौदा में होगा । उक्त आयोजन षटरस त्यागी पूज्य गुरुवर वीर सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं पूज्य मुनि कुंजर आचार्य श्री आदिसागर परम्परा के आचार्य श्री सन्मति सागर महाराज के लघुनंदन दिव्य तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सुन्दरसागर जी महाराज के सानिध्य में होगा। आज 5 दिसंबर को सुबह आचार्य श्री सुन्दरसागर जी महाराज का ससंघ दलौदा नगर में प्रवेश होगा। सुबह 9 बजे मंदिर परिसर में महाराज जी के प्रवचन होंगे। 7 दिसंबर को प्रमुख आयोजन के तहत सुबह 8 बजे प्रभु श्री जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक पूजन होगा,जिसके पश्चात आचार्य श्री के प्रवचन और बाद में भव्य मान स्तंभ भूमि पूजन एवं शिलान्यास का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के प्रमुख लाभार्थी नीलेश जैन दलौदा एवं परिवार होगा,जिन्होंने यह आयोजन अपने माता पिता,भाई,बहन की पूण्य स्मृति में कराया जा रहा है। आयोजन में नीलेश जैन दलौदा परिवार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।
सजैस महिला प्रकोष्ठ ने गौ सेवा प्रकल्प आयोजित किया
इस मौके पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग ने कहा कि महिला ममता की मूर्ति होती है। जीव दया का कार्य उत्कृष्ट कार्य है। महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं द्वारा घर की जिम्मेदारी के साथ ही सामाजिक एवं सेवा के कार्यों को करना प्रशंसनीय है। जिसकी जितनी अनुमोदना की जाये वह कम है। स्वागत उद्बोधन महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती अग्रवाल ने दिया। समाजसेवी अभय मेहता ने कहा कि परिवार में धार्मिक संस्कार उन्हें दादी जी से ही प्राप्त हुए ।
सर्वप्रथम स्व. श्रीमती मेहता के चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात नवकार महामंत्र का जाप हुआ। इस मौके पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग, महामंत्री गोपी अग्रवाल ,वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, लाभार्थी परिवार के अभय मेहता, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती अग्रवाल ,मंत्री रानी अग्रवाल, ललिता मेहता ,शिक्षा मंत्री मधु चौघड़िया ,पुष्पा तरवेचा, रंजना जैन प्रेमलता मिंडा, लायंस क्लब गोल्ड की अध्यक्ष कुसुम पोरवाल, मालती भाटी एवं शिखा कोठारी भी उपस्थित थे सभी पदाधिकारियों ने दादी जी के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन रानी अग्रवाल एवं आभार मधु चोर्डिया ने माना, मोनी एकादशी के पुण्यशाली दिन पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सुबह और शाम दोनों समय गौ माता को आहार करवाया गया इसके सभी लाभार्थियों और ललिता अभयजी मेहता परिवार के इस नेक कार्य की सभी ने बहुत बहुत अनुमोदना की।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने पिपलिया मंडी क्षेत्र में 4 करोड़ 5 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
मंदसौर 04 दिसम्बर 22/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने गांव थडोद में 3 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पं. गजा जी महाराज मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया। गांव थडोद में ही देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ₹5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इसके पश्चात नगर परिषद या मंडी में 48 लाख 44 हजार से निर्मित होने वाले कनघट्टी रोड पर गेराज निर्माण का भूमि पूजन, 29 लाख 39 हजार से निर्मित होने वाली डाक बंगले के पास 12 दुकानों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन, 23 लाख 8 हजार से निर्मित होने वाली बस स्टैंड के पास 12 दुकानों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन, 63 लाख 30 हजार से निर्मित होने वाले पिपलिया पंथ रोड की नवीन पुलिया एवं नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद गांव बाबूखेडा में 1 करोड़ 38 लाख से निर्मित होने वाले बाबूखेडा – ढिकनिया से चावली सड़क का भूमि पूजन किया। कार्यकर्म के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
भूमि पूजन अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्मित हो जाने से मल्हारगढ़ क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही हर खेत तक आसानी से पानी पहुंचेगा। परियोजना के माध्यम से मल्हारगढ़ क्षेत्र में गांधी सागर से चंबल का पानी लाया जाएगा। 2008 से लगातार मध्य प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण ठेकेदार को भी कहा कि काम अच्छा तथा गुणवत्ता का करें। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की राहत दी जा रही। सभी कार्ड बनाए। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा 6 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं। यह किसानों के लिए बड़ी राहत है। 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है एवं तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करके वृद्ध माता-पिता को यात्राओं पर भेजा जा रहा है। उनको सम्मान मिल रहा है। सरकार ने प्रदेश की जनता को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, विदेश में पढ़ने एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में पड़ने पर वहां की फीस सरकार के द्वारा जमा की जा रही है।
=======================
उपभोक्ता अपनी ईकेवायसी 15 दिसम्बर तक जरूर करवायें
मंदसौर 4 दिसम्बर 22/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी लाभान्वित हो रहे उपभोक्ता परिवार अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर 15 दिसम्बर तक ई के वाय सी जरूर करवा ले और साथ ही अपना मोबाईल नमब्र भी पीओएस मशीन के माध्यम सं शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता से दर्ज करा ले ताकि आपको मिलने वाली सामग्री की जानकारी मोबाईल पर एस एम एस के माध्यम से प्राप्त हो सके।
====================
वित्त मंत्री श्री देवडा की तीसरी पारी के बावजुद मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र विकास से वंचित- श्री मांगरिया
मंदसौर। जब किसी क्षेत्र का नेतृत्व वरिष्ठ मंत्री या नेतागण करते है तो आमजन को यह उम्मीद रहती है कि क्षेत्र का विकास न केवल पर्याप्त होगा बल्कि विकास के साथ-साथ रोजगार, शिक्षा सहित अन्य कई मापदंडो में क्षेत्र को लाभ मिलेगा किन्तु मल्हारगढ विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां विकास की बात पुरजोर से होने के साथ ही भूमीपूजन तो होते है किन्तु विकास कार्य नही। मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र वित्त मंत्रीजी के तीसरी पारी खेलने के बावजुद विकास से वंचित है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जिला किसान कांग्रेस प्रभारी श्री प्रवीण मांगरिया ने उक्त बात कही। उन्होनें कहा कि मल्हारगढ विधानसभा में विकास के अभाव मे न केवल आम नागरिक बडी पीडा छेल रहे है। उन्होनें मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत कालियाखेडी में स्कूल जाने वाले बच्चो एवं खेत पर पहुंचने वाले नागरिक नाला पार करके जाते है, इस स्थिति को मंत्री महोदय के समक्ष स्थानीय नागरिक बार-बार अवगत करा चुके है किन्तु समस्या का समाधान नही हुआ। यही स्थिति ग्राम बिल्लोद शिवना नदी पर देखने को मिलती है जिस पर आये दिन वाहनो के दुर्घनाग्रस्त होने एवं बारिश के दौरान मार्ग बंद हो जाने के कारण क्षेत्र का संपर्क टूट जाता है। इसी प्रकार ग्राम डोडीया मीणा के समीप शिवना नदी पर रोड बनने के उपरांत नवीन पुलिया नही बनाने के कारण पूर्व में एक साथ तीन युवाओ की कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
श्री मांगरिया ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिये विधायक के लिये पंद्रह साल का समय पर्याप्त होता है किन्तु सरकार में वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ मंत्री होने के बावजुद क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा हेतु संसाधन जुटाना तो दूर मूलभूत विकास का ढांचा भी सही प्रकार से खडा नही हो पाया है। उन्होनेे मल्हारगढ विधानसभा में विकास योजनाओ का खाका तैयार करने एवं उस पर अमल करने की अपील मंत्री श्री देवडा से करते हुये भूमीपूजन एवं अन्य राजनैतिक नोटंकीया बंद करने का परामर्श दिया है।
======================
जय हिन्द ग्रुप के संयोजक श्री कुलदिप सिंह गौड़ ने 7 वी बार रक्तदान किया
मंदसौर। जय हिन्द ग्रुप के संयोजक कुलदिप सिंह गौड़ ने बताया मंदसौर गौरव दिवस के अवसर पर पंछी बचाओं अभियान के नेतृत्व मे जिले की कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर रक्तदान किया जिसमें जय हिन्द ग्रुप के संयोजक कुलदिप सिंह गौड़ ने भी रक्तदान किया, व पंछी बचाव अभियान द्वारा रक्त विरो का सम्मान किया। समाजसेवा के हर कार्य में अग्रणी रहते है। समाजसेवी कुलदीप सिंह गोड़ द्वारा लगातार जिले मे अपनी सेवाए देते हुए पीड़ित हताश लोगों की मदद करना व आमजन को रक्तदान, नशा मुक्ति, के प्रति जगरूक करने का कार्य करते है।
====================
खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी 14 दिसंबर तक
मंदसौर 4 दिसंबर 2022/ मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी कंबल केंद्र नई आबादी मंदसौर में 14 दिसंबर तक लगेगी । प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कबीरा ब्रांड के उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्र, सूती खादी, पोली खादी के जैकेट, कुर्ती, शर्ट एवं कश्मीरी उन से निर्मित कंबल, शाल के साथ ही विंध्यावैली के शुद्ध उत्पादों का विक्रय किया जावेगा । प्रदर्शनी प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी l
=======================
जैविक हाट बाजार 14 दिसंबर को मंदसौर में होगा
मंदसौर 4 दिसंबर 22/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि संचालनालय उद्यानिकी की तथा खाद्य प्रसंस्करण भोपाल के निर्देशन में जिले में जैविक हाट बाजार आयोजित किया जा रहा है। जैविक हाट बाजार महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास 14 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक खाद्य उत्पादन करने वाले कृषको तथा क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम हेतु जैविक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। जैविक खेती करने वाले कृषक अपने-अपने जैविक उत्पादों विक्रय एवं प्रचार प्रसार हेतु आयोजित हाट बाजार में सादर आमंत्रित हैं । जैविक हाट बाजार के आयोजन के दौरान कृषकों को प्राकृतिक खेती जैविक खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
====================
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 15 दिसम्बर तक करें
मंदसौर 4 दिसम्बर 22/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशल एवं हुनरबन्द युवाओ को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कौशल के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसम्बर 2022 तक पंजीयन कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागी के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के विजेताओ को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाईट www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन करवा सकते है ।
========================
उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार हेतु आवेदन 7 दिसंबर तक करें
मंदसौर 4 दिसम्बर 22/ जिला नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि नेहरु युवा केंद्र मंदसौर से संबद्धित एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 द्वारा पंजीकृत युवा एवं महिला मंडलों द्वारा उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार हेतु आवेदन 7 दिसम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन नेहरु युवा केंद्र मंदसौर 120 एक्सटेंशन अग्रसेन नगर पद्मावती रिसोर्ट के पास कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 75 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रहेगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपये रहेगा।