भीम आर्मी चीफ़ का जन्मदिन जिला टीम ने अपना घर के बच्चों के साथ मनाया

========================
मंदसोर- शनिवार को भीम आर्मी संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्मदिन जिले के अपना घर मे मनाया गया।
नव नियुक्त जिला संयोजक(अध्यक्ष) मंगलेश सूर्यवंशी ने बताया की भीम आर्मी प्रदेश सह सयोजक दिलावर खांन(मामा) के निर्देशन में व काशीराम साहब की सोच के अनुरूप समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे दिन,दुःखी,व बहुजन समाज के व्यक्ति तक पहुँचकर उनकी सेवा करे इसी कड़ी में भीम आर्मी संस्थापक का जन्मदिन अपना घर के बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों को मिठाई व फल वितरीत किये गए व उनको जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया गया।
इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी महिला विंग जिला अध्यक्ष विधा अहिरवार,जिला उपाध्यक्ष राकेश सुर्यवंशी,पूर्व जिला प्रभारी अर्जुन (लाला) दिनेश सूर्यवंशी,पवन वावरिया,गोपाल सिनम,जीतू रंगोटा, विष्णु सूर्यवंशी,घनश्याम सूर्यवंशी, सहित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपास्थित रहें।