मंदसौरमध्यप्रदेश

आइसना पत्रकार संगठन के बैनर तले मंदसौर जिले के पत्रकार होंगे 13 को भोपाल आंदोलन में शामिल

*****************************

मंदसौर-आइसना पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश के तत्वाधान में एक विशाल आंदोलन भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव एवं प्रदेश अध्यक्ष नवनीत जैन के निर्देशानुसार मंदसौर जिला कार्यकारिणी द्वारा तेलिया तालाब स्थित गार्डन में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और दिनांक 13 दिसंबर 2022 को भोपाल मैं होने वाले पत्रकारों के आंदोलन में सम्मिलित होने का फैसला लिया, आंदोलन का मुख्य उद्देश्य एवं मांगे 1. पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाया जाए. , 2. पत्रकार भवन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए।, 3. लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को 2007 में राजपत्र में प्रकाशित नियमों के अनुसार ₹60000 के विज्ञापन दिए जाने का प्रावधान है किंतु 17 वर्षों पश्चात चूंकि अखबारी कागज स्याही प्रिंटिंग एवं अन्य खर्चे महंगाई की वजह से काफी बढ़ गए हैं कम से कम ₹200000 के विज्ञापन 1 वर्ष में दिए जाएं, 4. पत्रकारों की मृत्यु पर आश्रित परिवारों को 400000 की जगह ₹1500000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए एवं प्रावधानों में अविवाहित पत्रकारों के आश्रित माता-पिता को भी प्रावधान में शामिल किया जाए एवं मृत्यु प्रकरणों का एक माह के अंदर राजपत्र में प्रकाशित नियमों के अनुसार त्वरित निराकरण किया जाए,5. स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिमान्य पत्रकारों की भांति गैर अधिमान्य पत्रकारों के बीमा प्रीमियम की राशि शासन द्वारा समान रूप से भरी जावे,6. जिन पत्रकारों को शासकीय आवास आवंटित है और जिन्होंने निजी आवास बना लिया है उनके आवास रिक्त कराकर आवासहीन पत्रकारों को आवंटित किया जावे,7 अधिमान्य पत्रकारों का जनवरी 2023 में होने वाले नवीनीकरण में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नवीनीकरण नहीं किया जावे एवं प्रतिवर्ष अधिमान्य पत्रकारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए,8. सम्मान निधि पाने वाले पत्रकारों के समाचार पत्र के विज्ञापन बंद किए जावे क्योंकि यह दोहरे लाभ की श्रेणी में आता है,9. सभी जिलों के जनसंपर्क अधिकारियों को निर्देशित किया जावे की साप्ताहिक,पाक्षिक, मासिक पेपर,पोर्टल यूट्यूब चैनल, न्यूज़ पोर्टल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के पीआरओ लेटर लेकर जिले में रिकॉर्ड अपडेट किया जाए,10. माह में एक बार जनसंपर्क आयुक्त पत्रकारों से सामूहिक भेंट आयोजित करें,11. संचालनालय में भंग समितियां ,अधिमान्यता समिति, आर्थिक सहायता समिति,सम्मान निधि समिति को शीघ्र गठित किया जावे एवं पत्रकार संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जावे.12- आंचलिक पत्रकारों को वेतन न देने वाले अखबारों व न्यूज चैनलों के विज्ञापन बन्द किये जावे।

बैठक में समाजसेवी हसीना जी बुआ भी सम्मिलित हुई जिन्होंने संगठन को आगे ले जाने के लिए एवं भोपाल प्रस्थान करने हेतु संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की एवं उचित मार्गदर्शन दिया

बैठक में संगठन के जिला प्रभारी दिलीप आर्य ,जिला अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव , संभागीय उपाध्यक्ष मुकेश आर्य,जिला उपाध्यक्ष सोनू पाटीदार ,सानू शाह, संगठन के सक्रिय सदस्य संजय व्यास, महिला जिला प्रभारी शकुंतला सोनी, महिला जिला अध्यक्ष हूर बानो सैफी, जिला उपाध्यक्ष माधुरी सोलंकी, जिला संगठन सचिव राम कुंवर राठौर, सदस्य संध्या ठाकुर, नवीन सम्मिलित हुए अकरम भाई एवं दुर्गेश शर्मा सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}