नागदा बिरलाग्राम में हुई 11 लाख की चोरी का सनसनीखेज खुलासा

बिरलाग्राम में हुई 11 लाख की चोरी का सनसनीखेज खुलासा
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 7 एवं 8 जून की दरमियानी रात मेंहतवास निवासी फरियादी गौतम शर्मा के घर पर रात्रि में घर की दूसरी मंजिल के पीछे का दरवाजा में सेंध लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर अलमारी में रखे 1100000 रुपए नगदी चोरी कर भाग जाने बाबत रिपोर्ट की गई, फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बिरलाग्राम में अपराध क्रमांक 234/22 धारा 457, 380 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कारवाही पुलिस-
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय (जोन उज्जैन) श्री संतोष कुमार साहब के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में, एसडीओपी नागदा श्री रविंद्र बोयट के नेतृत्व में थाना प्रभारी नागदा को उक्त चोरी को ट्रेस करने एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण उपरांत तकनीकी साक्षय एवं परिस्थितिजन साक्षय, एवं भौतिक साक्ष्यों का गहन अध्ययन कर नागदा पुलिस को बिरलाग्राम में हुई चोरी को ट्रेस करने की सफलता प्राप्त हुई ।
चोरी ट्रेस करने के दौरान सभी लेबर ,ठेकेदार व अन्य मजदूरों के कथन एवं संदिग्धों के कथन लिए गए जिसमें काफी कॉन्ट्रेडेकशन आया, सभी संदिग्धों के प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यवाही पर लगातार 3 महीने तक हर जगह जाने उठने बैठने एवं घूमने वालो पर निगाह रखकर तस्दीक की गई , सभी के हर एंगल पर रिकॉर्ड तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए जाने के बाद पूछताछ की गई जिसमें संदिग्ध स्वयं अपने द्वारा किए गए कथनों में फंसे नजर आए । संदिग्धों से बहुत ही सावधानी पूर्वक हर एंगल पर पूछताछ के बाद बारीकी से तस्दीक की गई, तस्दीक उपरांत सबसे पहले ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने वाले रिश्तेदार की हर एंगल पर जांच उपरांत तलब कर पूछताछ करने पर आपने आप को फंसा देख घटना स्वीकार की गई, आरोपी द्वारा अपने परिजनों एवं अन्य रिश्तेदारों को घटना के संबंध में बड़ी सफाई से अपने आपको पाक सिद्ध करने का प्रयास किया गया परंतु नागदा पुलिस द्वारा उसके द्वारा बताए गए हर शब्द पर विशेष गौर देकर उसको उसके द्वारा बताए गए हर शब्दों को तस्दीक कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना स्वीकार की गई, बाद मुख्य आरोपी से पूछताछ कर अपने दोस्तों को चोरी के संबंध में बिना जानकारी दिए हुए ब्लैक मनी को व्हाइट करने का प्रमाण पाया जाने पर गिरफ्तार कर हिकमत अमली से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा भी घटना करना स्वीकार किया गया।
जिसमें फरियादी के घर पर काम करने वाले ठेकेदार द्वारा अलमारी में रखे रुपए देखकर, पूरे घर की रेकी कर घर में घुसने एवं भागने के स्थानों को चिन्हित कर , बहुत ही सावधानी पूर्वक अकेले चोरी कर अपने इंदौर के रिश्तेदार के माध्यम से चोरी के रुपयों को खपाने तथा अन्य दोस्तों को बिना बताए रुपयों को वाइट मनी में बदलने के लिए प्रयास किया गया।
आरोपी के गिरफ्तारी बाद अभी तक ₹550000 की रिकवरी की गई है, विवेचना के दौरान धारा 201 Ipc का इजाफा किया गया, आज आरोपी गणों को न्यायालय पेश कर शेष रुपयों की बरामदगी हेतु पुलिस रिमांड चाहा गया है।
सराहनीय कार्य
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया, एसडीओपी नागदा श्री रविंद्र बोयट, थाना प्रभारी नागदा श्याम चंद्र शर्मा, थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्री करण सिंह पाल, प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर, आरक्षक ईश्वर परिहार, आरक्षक मनोहर माहरी आरक्षक सुरेश डांगी, उप निरीक्षक प्रवीण यादव साइबर सेल एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा इसके अतिरिक्त आम जनता, एवं मीडिया ने हर एंगल की जांच में अपना विशेष योगदान दिया।