
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
भाई की कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र राखी बड़े हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया
ढोढर। भाई बहन की अटूट प्यार का प्रतीक है यह पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं। इस दिन बहने अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। और उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं वही भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देते हैं भाई बहन के प्रेम स्नेह का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया जड़वासा निवासी शोकीननाथ ने बताया कि भाई बहन का अटूठ रिश्ता बंधन हैं। इसमें सह परिवार। एकजुट होकर भाई बहन का स्नेह प्यार मिलता हैं। मेरी कोई सगी बहन नहीं है लेकिन आज 4 वर्ष से मेरे बड़ा पापा की लड़की यानी कि मेरी बहन भाई बहन के त्योहार पर मेरे घर आई, भाई को कोई खतरा न हो इसलिए रक्षा सूत्र राखी बांधकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाई बहन का मिलन सूत्र हुआ। इसी तरह ढोढर आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भी। रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया पींगराला बरखेड़ी माननखेड़ा रणायरा मावता। आदि गांव में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया