कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नही किया अगर किया हे तो केवल आग लगाने का काम -श्री देवड़ा

————————-
बूढ़ा मण्डल में सड़को का भूमिपूजन सम्पन्न, ठेकेदारो से अच्छी व जल्दी सड़क बनाने का किया आग्रह
–————————–
टकरावद(पंकज जैन) शुक्रवार को प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने हाथी बोलिया से देवाखेड़ा ,मगराना से सुथार खेड़ा, गर्रावद से बूढ़ा व बादपुर से बॉसखेड़ी रोड का भूमिपूजन किया इस अवसर पर उन्होंने सभा को सम्भोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने 70 वर्षो में कोई विकास नही किया अगर कुछ किया हे तो वह पिपलिया मण्डी में आग लगाने का काम किया कमलनाथ सरकार ने कुछ किया तो भाजपा सरकार की जनकल्याण योजनाओ को बन्द करने का काम किया कांग्रेस तो घोटालो में महारथ हाशिल थी न्यायालयों में आवाजे लगती थी प्रधानमन्त्री हाजिर हो कांग्रेस ने घोटालो पर घोटाले किया अगर देश में कोई विकास हुआ तो वह भाजपा की देंन हे 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से मिलेगा जल तो कोइ भी खुले आसमान के निचे नही सोएगा सभी को खुद का आवास मिलेगा भाजपा सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना,प्रधानमन्त्री आवास योजना,किसान सम्मान निधि ,गांव – गांव में पक्की सड़के व नालिया, मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना जेसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाए चलाई एवम् मरने के बाद भी अंत्योष्टि के लिए सम्बल जेसी योजनाए चलाई जल्द ही 1000 करोड़ रूपये की माइक्रो उद्द्वन् सिचाई योजना स्वीकृत होने वाली जिससे चम्बल का पानी मल्हारगढ़ तहसील के हर खेत तक पहुचेगा इस योजना का शुभारम्भ मुख्यमन्त्री जी खुद आकर करेगे इन सभी के लिए उन्होंने प्रधानमन्त्री नरेंद मोदी व मुख्यमन्त्री शिवराजसिंह चौहान का आभार माना श्री देवड़ा ने कहा की आपने मुझे सेवा का मोका दिया में आपका ऋणी रहुगा मेने जो विकास कराया वह कोइ एहसान नही किया यह मेरा राजधर्म था फर्ज था जो मेने किया ।
भूमि पुजन के अवसर पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार,बुढा मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा,पिपल्या मण्डल अध्यक्ष सामन्तसिंह शक्तावत,मल्हारगढ़ मण्डल अघ्यक्ष जीतू जाट व जनपद उपाध्यक्ष फकीरचन्द्र धनगर,सजंय रत्नावत, सज्जनसिह चौहान,फूलसिंह कामलिया, नरेंद्र सिंह भांगी पिपलिया,नरेंद्रसिंह सोनगरा,राजेश मालवीय,पप्पू सोलंकी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामन्त्री सुनील शर्मा ने किया।