देशनई दिल्लीनिर्वाचनराजनीति

इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए नामुमकिन जैसा, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लीजिए

इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए नामुमकिन जैसा, यकीन नहीं तो आंकड़े देख लीजिए

 

 

 

 

लोकसभा की 105 सीटों पर बीजेपी को टक्कर देना विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के लिए आसान नहीं होने वाला है. विपक्ष को इन तमाम सीटों पर बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलेगी.

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अभी से सियासी रणभेरी बजा दी है. दूसरी ओर कांग्रेस के साथ 26 विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस यानी INDIA गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है.

 

इन सबके बीच 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों का एक दिलचस्प आंकड़ा जरूर जानना चाहिए. ये आंकड़ा विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए बड़ी चुनौती कहा जा सकता है. हालांकि, ये आंकड़े लोकसभा चुनाव 2024 में कितने प्रभावी होंगे, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. फिर भी इन आंकड़ों से बीजेपी की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

 

 

2019 में तीन लाख वोटों के अंतर से बीजेपी ने जीतीं 105 सीटें

द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने तीन लाख वोटों से ज्यादा के अंतर से 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की ये जीत 2014 के आम चुनाव में इतने ही वोटों के अंतर से जीती सीटों से 63 ज्यादा थी.

 

 

दो लाख वोटों के अंतर से जीतने वाले 236 सांसदों में बीजेपी के 164 

लोकसभा चुनाव 2019 में दो लाख वोटों के अंतर से जीतने 236 सांसदों में 164 केवल बीजेपी के ही थे. वहीं, तीन लाख वोटों के अंतर से जीतने वाले 131 सांसदों में से 105 बीजेपी के थे. बाकी के 26 सांसदों में से 10 डीएमके के और पांच कांग्रेस के सांसद थे. बीजेपी प्रत्याशियों ने 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से 44 सीटों पर जीत हासिल की. इतना ही नहीं, पार्टी के 15 सांसद ऐसे भी रहे, जो 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वाले थे.

 

 

लोकतंत्र में जीत-हार पर किसी का बस नहीं चलता है, लेकिन इन आंकड़ों को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि इन सीटों पर बीजेपी को टक्कर देना विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए आसान नहीं होने वाला है. विपक्ष को इन तमाम सीटों पर बीजेपी से कड़ी चुनौती मिलेगी. आंकड़ों के आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि इन 105 लोकसभा सीटों पर BJP को हराना विपक्ष के लिए नामुमकिन जैसा लगता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}