श्री राम विद्यालय के छात्रों ने आईटीआई स्कूल का भ्रमण कर गतिविधियों का अवलोकन किया

***********************
सीतामऊ। व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत शासकीय श्री राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ के आईटी एवं एग्रीकल्चर के कक्षा 9 से 12 छात्रों को शासकीय आईटीआई लदुना औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। जहां शेक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन कर जानकारी संस्थान प्रभारी रोहित कुमार के द्वारा आईटीआई में चलित विभिन्न ट्रेड की जानकारी एवं छात्रों को आईटीआई करने हेतु विकल्पों की जानकारी दी, इस अवसर पर प्राचार्य श्री रंजन पांडे, वरिष्ठ व्याख्याता श्री नारायण हरगोङ, वरिष्ठ व्याख्याता श्री राजीव त्रिपाठी, एनसीसी अधिकारी श्री शैलेंद्र जैन विज्ञान प्रभारी श्री जोशी, सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी गोपाल पांडे, क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह सिसोदिया आईटी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे|