समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 नवंबर 2025 बुधवार

डिजिटल वित्तीय प्रणाली देंगे को नई गति : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
पेंशनरों को त्वरित सेवाएँ
सीबीडीसी के सफल पायलट प्रोजेक्ट पर मध्यप्रदेश अग्रणी
नीमच : 25 नवम्बर, 2025 उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय प्रणाली को पूर्ण रूप से डिजिटल और पारदर्शी स्वरूप देने के लिये राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश में डिजिटल करेंसी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये आवश्यक कानूनी और वित्तीय प्रक्रियाएँ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने यह भी कहा कि पेंशन प्रकरणों को संपूर्ण रूप से डिजिटाइज किया जाएगा। इससे लाखों पेंशनरों को त्वरित और सरल सेवाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा मंगलवार को मंत्रालय में वित्त विभाग की गतिविधियों की उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में विगत 2 वर्षों के दौरान प्रदेश का वित्तीय ढांचा अधिक सक्षम, तकनीक-सम्मत और सेवा उन्मुख हुआ है। पेंशन व्यवस्था में किए गए सुधारों के परिणामस्वरूप अब पेंशन भुगतान एसबीआई द्वारा एग्रीगेटर मॉडल में किया जा रहा है। इससे पेंशनरों को किसी भी बैंक खाते में राशि प्राप्त करने की सुविधा मिल रही है।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बताया कि सिंगल नोडल एजेंसी प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है। इस उपलब्धि से राज्य को 500 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है और 66 में से 47 केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की स्वीकृतियाँ जारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान प्रणाली आज प्रदेश में अधिक त्वरित, सुरक्षित और विश्वसनीय बन चुकी है। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन प्रक्रियाओं को पूर्णतः डिजिटल स्वरूप देने के लिये आईएफएमएस नेक्स्ट जेन को निर्धारित समय सीमा में लागू करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने विभागों, कोषालयों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर भुगतान प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी एवं सटीक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) का सफल पायलट प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। यह भविष्य में बगैर नकद रकम के लेनदेन, कल्याणकारी योजनाओं के भुगतान में पारदर्शिता और वित्तीय प्रक्रियाओं की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसे आगामी समय में आईएफएमएस नेक्स्ट जेन से जोड़कर प्रमुख योजनाओं में लागू किया जाएगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिये ई-जीपीएफ प्रणाली बड़ी राहत के रूप में उभर रही है। महालेखाकार कार्यालय द्वारा प्राधिकृत पत्र जारी होते ही भुगतान सीधे ऑनलाइन हो जाता है तथा अब तक 5,000 से अधिक मामलों में इसका सफल उपयोग किया जा चुका है। इस प्रणाली को अब 57,000 कर्मचारियों तक विस्तारित किया जा रहा है। इससे सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले वित्तीय लाभ समय पर प्राप्त हो सकेंगे।
वित्तीय निरीक्षण एवं सेवा-प्रदान को और मजबूत करने के लिये पांदुर्णा, मऊगंज और मैहर में 3 नए कोषालय स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही चम्बल, नर्मदापुरम और शहडोल में स्थानीय निधि संपरीक्षा संचालनालय के क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे विभागीय निगरानी और सेवा-सुगमता बढ़ेगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, सचिव श्री लोकेश कुमार जाटव, आयुक्त कोष एवं लेखा श्री भास्कर लाक्षाकार, संचालक वित्त श्री राजीव रंजन मीणा, अपर सचिव वित्त श्री रोहित सिंह, संचालक पेंशन श्री जे.के. शर्मा तथा संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा श्री अदिति कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
==============
सड़कों के शोल्डर्स को पाईप लाईन बिछाने में क्षतिग्रस्त ना करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
नीमच 25 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। बैठक जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार भी उपस्थित थे।
बैठक में जल निगम द्वारा निर्माणाधीन गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जल निगम महा प्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे सड़कों के शोल्डर पर पाईप लाईन नहीं डाले यह सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने नीमच, चीताखेड़ा, जीरन के प्रस्तावित फोरलेन सड़क के समीप लगाए गये, बिछाये गये पाईपों को तत्काल हटाने के निर्देश जल निगम व क्रियान्वयन एजेंसी को दिए गए। बैठक में विधायक श्री सखलेचा व श्री परिहार ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिन पर कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
जल निगम को निर्देश दिए गये, कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों के दोनो ओर खाली जगहों पर ही पाईप लाईन बिछाने से क्षतिग्रस्त आंतरित मार्गो, सीसी को तेजी से दुरस्त करवाएं। बैठक में यह भी निर्देश दिए गये, कि भविष्य में सड़कों के चौडीकरण को ध्यान में रखते हुए ही पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जाए।
बैठक में लोक स्वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश, दिए,कि वे अपनी सभी विभागीय नल जल योजनाओं की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मौका निरीक्षण कर, उनके संबंध में प्रतिवेदन एक माह में प्रस्तुत करें। निरीक्षण का स्वयं या एसडीओ से ही करवाएं।
=============
शेष सभी जल स्त्रोतो, स्टाप डेमो पर पानी के बहाव को रोकने का कार्य तत्काल करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने जल संसाधन व ग्रामीण विकास यांत्रिकी विभाग को दिए निर्देश
नीमच 25 नवम्बर 2025, जिले में पंचायतों के माध्यम से 280 जल संरचनाओं पर बोरी बंधान का कार्य किया गया है। जल संसाधन एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग शेष रहे सभी स्टाप डेमो पर बहते पानी को रोकने के लिए संरचनाए बनाकर एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए, कि वे चम्बलेश्वर का भ्रमण कर, क्षतिग्रस्त नहरो की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करवाएं। साथ ही सभी विभागीय नहरों को भी ठीक करवाएं।
बैठक में कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को निर्देश दिए, कि सभी छात्रावासों की मरम्मत के लिए स्वीकृत राशि का सदपयोग हो और मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।
शनिवार को नीमच में लगेगा जैविक उत्पादों का हाट बाजार
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले में जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और जैविक उत्पादकों को विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक शनिवार को नीमच शहर में जैविक हाट बाजार लगवाने के निर्देश भी दिए। उपसंचालक कृषि व उद्यानिकी को निर्देश दिए, कि जैविक बाजार में अधिकाधिक जैविक उत्पादकों, किसानों को प्रेरित कर अपने उत्पादों की स्टाल लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को घरेलु गैस सिलेण्डरों का व्यवसाईक उपयोग करने वाले दुकानों, संस्थाओं की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
================
जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज संपन्न
जिले 78 विद्यालय के 234 विद्यार्थी हुए शामिल
नीमच 25 नवंबर 2025, मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं वन विभाग नीमच के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज का जिला स्तरीय कार्यक्रम 2025, सोमवार 25 नवंबर को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच पर संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के 78 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं स्तर के 234 छात्र – छात्राओं ने अपने शिक्षकों निर्देशन में भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में शा.मॉडल उ.मा.वि. नीमच की टीम जिसमे कु. सोना तेजपाल, मो. दिशान तथा रचित जैन शामिल थे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार सांदीपनी विद्यालय मनासा के मधुर व्यास, अनुष्का मालवीय, युवराज सिंह की टीम ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया तथा शा.उ.मा.वि. अठाना की अर्पिता माली, भूमिका धाकड, निकिता धाकड की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज कार्यक्रम वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे, कार्यक्रम नोडल अधिकारी एसडीओ (वन) प्रदीप कछावा, प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच अनिल व्यास, स्टेनो-टू- डीएफओ संदीप कलेरिया, कुंवर अग्निवेश- सहायक ग्रेड- ।।। तथा क्विज मास्टर तन्मय कुमार शर्मा, व्याख्याता व सुमित चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में विजयेता टीमों को वनमण्डलाधिकारी, नीमच एस.के. अटोदे, एसडीओ प्रदीप कछावा तथा प्राचार्य उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच अनिल व्यास द्वारा मेडल तथा प्रमाण-पत्र से पुरूस्कृत किया गया ।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों की टीम 12 दिसंबर 2025 को वनमण्डलाधिकारी कार्यालय नीमच पर आयोजित ऑनलाईन राज्य स्तरीय जैव विविधता क्विज में भाग लेंगी। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 24 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 18 हजार की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा।
===============
जिले में अपना कार्य पूर्ण कर चुके बी.एल.ओ. अन्य बी.एल.ओ. को एस.आई.आर. कार्य में सहयोग करें-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने शतप्रतिशत इम्यूरेशन फार्म डिजिटाईज्ड कर चुके 50 बी.एल.ओ. का सम्मान
बीस महिला बीएलआ भी सम्मानित किया
नीमच 25 नवम्बर 2025, जिले में बी.एल.ओ. ने एस.आई.आर. में बहुत अच्छा कार्य किया है, परिणाम स्वरूप जिले में अब तक 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के ईम्युरेशन फार्म डिजिटाईज्ड किए जा चुके है। यह बी.एल.ओ.की मेहनत, परिश्रम का ही परिणाम है। जिन बी.एल.ओ. ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, वे अन्य साथी बी.एल.ओ.को भी सहयोग करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एस.आई.आर.के तहत जिले में शतप्रतिशत ईम्युरेशन फार्म डिजिटाईज्ड कर चुके 50 बी.एल.ओ.को प्रशस्ति पत्र प्रदान सम्मानित करते हुए कही। कलेक्टोरेट में आयोजित सम्मान समारोह में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू व बी.एल.ओ. उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा, कि एस.आई.आर.के कार्य में महिला बी.एल.ओ.ने भी अच्छा कार्य किया है। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बी.एल.ओ.को बधाई भी दी। इस समारोह में विधानसभा क्षैत्र नीमच के कुल 14 बीएलओ, मनासा के 17 बीएलओ एवं जावद के 19 बीएलओ को सम्मानित किया गया है। इनमें कुल 20 महिला बीएलओ भी शामिल है। महिला बीएलओ में नीमच की 6, जावद की 9 एवं मनासा की 5 बीएलओ शामिल रही है।
=================
खाद्य विभाग की टीम द्वारा 6 दुकानों से 7 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त
नीमच 25 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नीमच के दल ने गत दिनों नीमच में 17 प्रतिष्ठानों की जांच की गई हैं। उक्त प्रतिष्ठानों में से प्रतिष्ठान शिव नाश्ता भण्डार बस स्टेण्ड नीमच, सांवरा नाश्ता सेंटर बस स्टेण्ड नीमच, बालाजी नाश्ता सेंटर नीमच, सांवरिया भोजनालय नीमच से एक-एक एवं राजभोग रेस्टोरेंट बस स्टेण्ड नीमच से 2 नग घरेलु गैस सिलेंडर, द्वारिका रेस्टोरेंट कलेक्ट्रेट रोड़ नीमच से एक नग घरेलु गैस सिलेंडर जब्त कर प्रकरण बनाए गये। उक्त 6 प्रतिष्ठानों से कुल 7 घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किए गए है तथा संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय अपर कलेक्टर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।
जिले में होटलों, संस्थानों, रेस्टोरेंटों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग तथा वाहनों में अवैध रूप से रिफलिंग किये जाने वालों पर सतत निगरानी रखी जाकर संबंधितों के विरूद्ध आवश्येक वस्तु अधिनियिम 1955 के तहत कड़ी कार्यवाही की जावेगी। घरेलु गैस सिलेंडर के दुरुपयोग, रिफिलिंग के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी होटल, रेस्टोरेंट, संस्थानों से अपील हैं कि वे सभी व्यवसायिक गैस सिलेंडर का उपयोग करें एवं आवश्यक दस्तावेज, बिल संधारित रखें। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर ने दी।
============
कलेक्टर ने की जनसुनवाई -94 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में जनसुनवाई करते हुए -94 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर एडीएम श्री बीएस कलेश, एसडीएम श्री संजीव साहू एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खानखेड़ी के कन्हैयालाल, लसुडी तंवर के मथुरालाल, गिरदौड़ा के विरेन्द्रसिह, गोविंद सिह, बलवंत सिह, मनासा के बाबुलाल, मालाहेडा की बच्चीबाई, गिरदौडा के पवन कुमार, बघाना के रतनलाल, चम्पी के ओमप्रकाश, गिरदौडा के किशनसिह, रानपुर के कन्हैयालाल, कंजार्डा के प्रेमचंद, सिंगोली के घनश्याम, मनासा की शांतिबाई, धारड़ी के कमलेश, कुण्डला के गोपालदास, गोविंदपुरा के चांदमल आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह रतनगढ़ के प्रहलाद, जमुनिया रावजी के नरेन्द्र सिह, रणावतखेड़ा की पुजा गुर्जर, सरजना के यशवंत सिह, जगेपूर के मनोहर लाल, धामनिया के कन्हैयालाल, कारूलाल, अठाना के सलीम, लाड़पुरा के भेरूलाल, कचौली की नजमा बी, चम्पी के लक्ष्मणसिह, नीमच के मानसिह, जवाहर नगर नीमच के युगल किशोर ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।
===============
तहसीलदार श्री निगम ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, एस.आई.आर.कार्य की प्रगति का जायजा लिया
नीमच 25 नवम्बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर, मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बी.एल.ओ.के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।
बी.एल.ओ.द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गऐ है।
तहसीलदार नीमच नगर श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्द्र नाथ प्रजापति एवं आर.आई.श्री विक्रम सिह ने मंगलवार को नीमच शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर, एस.आई.आर कार्य का निरीक्षण कर, बी.एल.ओ.द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी बी.एल.ओ.को बी.एल.ओ.एप पर एम्युरेशन फार्म के डिजिटलाईजेशन कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। मनासा तहसीलदार श्री मुकेश निगम ने भी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर एस.आई.आर. कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
=========..=====
एसआईआर अभियान में नीमच जिले ने हांसिल की बड़ी उपलब्धी
जिले में 79.07 प्रतिशत ईम्युरेशन फार्म हुए डिजिटाईज्ड-
जावद वि.स.82.49 प्रतिशत फार्म डिजिटाईज कर पहले स्थान पर
जिले में 4 लाख 89 हजार से अधिक फार्म डिजिटाइज किए गए
नीमच 25 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में नीमच जिले ने विशेष गहन पुनरीक्षण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। जिले ने कुल 79.07 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर, इस अभियान को सफल बनाया है। मतदान प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में प्रभावी और पारदर्शी कदम उठाने के लिए, जिलेभर में 745 बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही हैं। पुनरीक्षण के दौरान गणना फॉर्म (ईएफ) वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक, प्रत्येक स्तर पर उल्लैखनीय प्रदर्शन किया गया हैं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस.कलेश ने बताया, कि मंगलवार सुबह प्रात: 10 बजे तक की स्थिति में नीमच जिले में कुल 6 लाख 19 हजार 141 मतदाताओं में से 4 लाख 89 हजार 767 मतदाताओं के इम्युरेशन फार्म डिजिटाईज्ड किए जा चुके है, जो कि 79.07 प्रतिशत है। नीमच जिले की विधानसभा क्षेत्र मनासा में कुल 203128 मतदाताओं में से 160870 गणना फॉर्मो का डिजिटाइजेशन पूरा किया गया है, जो 79.2 प्रतिशत की सफलता दर्शाता है। जावद विधानसभा नेजिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां 183826 मतदाताओं में से 151643 फॉर्मो का डिजिटाइजेशन किया गया है। जावद ने 82.49 प्रतिशत की सफलता के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। नीमच विधानसभा में 232887 मतदाताओं में से 177254 फॉर्म डिजिटाइज कर, 76.24 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को बधाई देते हुए कहा, कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होने ने शेष बचे डिजिटाइजेशन कार्य को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मतदाता सूची अद्यतन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके।
====….=========
//आलेख//
खिमला, नीमच में निर्माणाधीन ग्रीनको पम्प स्टोरेज परियोजना क्षेत्र के लिए वरदान
1920 मेगावाट की पम्प स्टोरेज परियोजना पर चल रहा है तेज गति से काम
मुख्यमंत्री ने अक्टूबर 2023 में किया था शिलान्यास
ग्राम खिमला, जिला नीमच में ग्रीनको ग्रुप की 1920 मेगावाट पम्प स्टोरेज परियोजना नीमच, मंदसौर और आसपास के क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 11 हजार 470 करोड़ रुपए है। परियोजना पर इन दिनों तेज गति से काम चल रहा है। इस परियोजना की आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को वर्चुअल कार्यक्रम में रखी गई थी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी इस प्रोजेक्ट को मध्यप्रदेश के लिए विशेष उपलब्धि बताया है। यह अपनी तरह की देश की सबसे बड़ी परियोजना है।
इस परियोजना से न केवल क्षेत्र की बिजली की आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गांधीसागर पम्प स्टोरेज परियोजना (PSP) की 1920 मेगावाट/10326 मेगावाट प्रति घंटे की स्टोरेज क्षमता है। परियोजना की अनुमानित लागत 11 हजार 470 करोड़ रुपए है। इस परियोजना में दो जलाशय शामिल हैं, गांधीसागर निचला जलाशय (पहले से मौजूद) और ऊपरी जलाशय (ग्रीनको ग्रुप द्वारा नया निर्माण किया जा रहा है)। इस योजना में गांधी सागर जलाशय के 1.24 टीएमसी पानी का पुनःपरिसंचरण द्वारा पुनःउपयोग की परिकल्पना की गई है। गांधी सागर जलाशय (मौजूदा निचला जलाशय) में पानी को पम्प करके प्रस्तावित पम्प स्टोरेज परियोजना के ऊपरी जलाशय में संग्रहित किया जाएगा और इसका उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा।
गांधी सागर जलाशय की कुल संग्रहण क्षमता 270.321 टीएमसी है। प्रस्तावित पम्प स्टोरेज परियोजना के ऊपरी जलाशय के घटक का भौगोलिक निर्देशांक अक्षांश 24° 31′ 6.89″ उत्तर तथा देशांतर 75° 30′ 56.12″ पूर्व में है तथा गांधी सागर निचले जलाशय (मौजूदा) का भौगोलिक निर्देशांक 24° 31′ 5.40″ उत्तर तथा 75° 32′ 5.28″ पूर्व में है। प्रस्तावित पीएसपी की रेटिंग 1920 मेगावाट है। परियोजना की चक्र दक्षता 79.44% के आसपास होने की उम्मीद है, जबकि मशीन की उपलब्धता 95% होगी। 80 किलोमीटर लम्बी एसीएसआर क्वाड बर्सिमिस कंडक्टर के साथ एक 420 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन का उपयोग करने का प्रस्ताव है। यह लाइन उत्पादित बिजली की निकासी तथा पम्पिंग मोड के दौरान बिजली की आपूर्ति के लिए मध्य प्रदेश राज्य के नीमच में 400/220 केवी पीजीसीआईएल सबस्टेशन से जुड़ी होगी।
सड़क, रोजगार सुविधाएं, मलबा निपटान क्षेत्र आदि जैसे बुनियादी ढांचा मद के लिए आवश्यक भूमि सहित विभिन्न घटकों के निर्माण के लिए आवश्यक कुल भूमि का अनुमान लगभग 402.50 हेक्टेयर है, जिसमें वन भूमि क्षेत्र 402.50 हेक्टेयर और गैर-वन भूमि क्षेत्र 100.54 हेक्टेयर है, जिसे निर्माण के दौरान अस्थायी उपयोग के लिए अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है। बुनियादी ढांचे के विकास सहित 3.5 वर्ष की अवधि के भीतर परियोजना का निर्माण करने का प्रस्ताव है। इस परियोजना का सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2026 तक पूर्ण कर लिया जावेगा। प्रस्तावित योजना में 1.90 टीएमसी सकल भंडारण क्षमता वाले ऊपरी जलाशय के निर्माण के लिए अधिकतम 35 मीटर ऊंचाई के डामर फेस रॉकफिल बांध/तटबंध का निर्माण शामिल होगा।
ऊपरी जलाशय में स्थित ट्रैश रैक और गेटों के साथ प्रदान की गई इंटेक संरचना से आठ स्वतंत्र पेनस्टॉक/प्रेशर शाफ्ट टेकऑफ किए जाएंगे। सतही विद्युत गृह, सेवन संरचना के नीचे की ओर स्थित होगा तथा इसमें कुल नौ वर्टिकल-एक्सिस रिवर्सिबल फ्रांसिस प्रकार की इकाइयां होंगी, जिनमें से प्रत्येक में जनरेटर/मोटर तथा एक पंप/टरबाइन होगा, जिसकी उत्पादन/पंपिंग क्षमता क्रमशः 240 मेगावाट/249 मेगावाट की सात इकाइयां तथा 120 मेगावाट/134 मेगावाट की दो वर्टिकल-एक्सिस रिवर्सिबल फ्रांसिस प्रकार की इकाइयां होंगी।
मौजूदा गांधी सागर जलाशय का डिजाइन बाढ़ निर्वहन 2138 क्यूमेक्स है। गांधी सागर जलाशय की सकल भंडारण क्षमता 270.321 टीएमसी है। पीएसपी का परिचालन पैटर्न इस तरह रखा गया है कि प्रस्तावित पीएसपी के लिए 1.24 टीएमसी पानी का उपयोग किया जाएगा तथा प्रस्तावित ऊपरी जलाशय में लगभग 2.39 टीएमसी (या 67.66 मिलियन क्यूमेक्स) का एकमुश्त भराव गांधी सागर जलाशय से लिया जाएगा।
यह परियोजना एक पम्प स्टोरेज योजना है, इसलिए इसके संचालन के लिए वाष्पीकरण से होने वाली छोटी मात्रा की हानि को छोड़कर पानी के किसी भी प्रकार के उपभोग की आवश्यकता नहीं है। पम्प स्टोरेज परियोजना 10326 मेगावाट प्रति घंटे की ऊर्जा भंडारण क्षमता के साथ प्रस्तावित है, जिसकी पावर रेटिंग 1920 मेगावाट है। इस परियोजना में 240 मेगावाट की 7 इकाइयाँ और 120 मेगावाट की 2 द्वि-दिशात्मक टर्बाइन इकाइयाँ शामिल हैं।
नीमच जिले की रामपुरा तहसील क्षेत्र के पठार अरावली (पहाड़ियों ) के बीच बन रहे खिमला बिजली प्लांट से बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर आस पास के लोगों को मिल रहै है । प्रतिदिन 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है। प्रशासन व जनता के बीच तालमेल बिठा कर ग्रीनको कम्पनी द्वारा पारदर्शिता के साथ देश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को आगे बढाया जा रहा है। लगभग 12 हजार करोड़ की लागत के इस प्रगतिशील प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश को नई उर्जा मिलेगी। इस परियोजना की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें गांधी सागर जलाशय से जो पानी इस्तेमाल किया जाएगा, उसका 5 प्रतिशत से भी कम नुकसान होगा। परियोजना के लिए वन विभाग व राजस्व विभाग की भूमि ली गई है। यहां तालाब नुमा टैंक बना कर पंप के द्वारा गांधी सागर जलाशय से पानी लिया जाएगा ओर उसी पानी को फिर गांधी सागर में छोड़ा जाएगा। इसी से पंप स्टोरेज के माध्यम से बिजली का उत्पादन होगा। इससे मनासा जनपद के रामपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों को विशेष लाभ मिलेगा।
देश की अपने तरह की सबसे बड़ी इस पंप स्टोरेज परियोजना का काम तेजी से चल रहा है, जो 1920 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करती नजर आ रही है।
–00–
चित्र परिचय:- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 22 नवम्बर को हैदराबाद प्रवास के दौरान ग्रीनको एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड के मुख्यालय कार्यालय में संस्था की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने नीमच जिले में निर्माणाधीन ग्रीनको पम्प स्टोरेज परियोजना के मॉडल का अवलोकन भी किया।
– जगदीश मालवीय सहायक संचालक, जनसंपर्क नीमच (म.प्र.)


