सम्मानगरोठमंदसौर जिला
शिक्षिका श्रीमती ऊषा पिम्पलकर का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित

==============================
गरोठ– शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुंडालिया चरणदास में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती ऊषा पिंपलकर मैडम की सेवानिवृत्ति होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत कुंडालिया सरपंच नरेंद्र सिंह जनशिक्षक अशोक व्यास, दिनेश व्यास एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय जोड़मा मालवीय सर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय जोड़मी से जाकिर सर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जोडमा डांगी सर शासकीय माध्यमिक जोड़मी से गोयल मैडम एवं गांव के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
श्रीमती लीला व्यास प्रधानाध्यापिका कुंडालिया चरणदास द्वारा श्रीफल शाल भेंट कर शिक्षिका श्रीमती ऊषा पिम्पलकर का स्वागत अभिनन्दन किया गया।