शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर जंप सीईओ ने दिया सरपंच एवं जिओ कंपनी के ठेकेदार को नोटिस

==========================
तितरोद। जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवी में सुदूर सड़क को में जियो कंपनी के द्वारा बिना अनुमति के खोदकर लाइन डाली गई। जिसका मौका मुआयना सीईओ निर्देशक शर्मा द्वारा किया गया जिसमें अतुल दीक्षित साइट इंचार्ज कंस्ट्रक्शन जिओ कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन क्षेत्र महुवी में निम्नलिखित सड़कों को क्षति पहुंचाई गई। जिसकी अनुमानित लागत प्रति सड़क 14 लाख 28 हजार रुपए की लागत से बनी सुदूर सड़क को सरपंच द्वारा उक्त कार्य को नहीं रोका गया। इससे प्रतीत होता है कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में सम्मिलित हो सकते है। ऐसा प्रतीत होता है इस कृत्य को देखते हुए क्यों ना धारा 40 में सरपंच पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाए जिसको लेकर जनपद पंचायत द्वारा सरपंच एवं ठेकेदार अतुल दीक्षित, साइट इंचार्ज प्राइवेट लिमिटेड कंट्क्शन क्षेत्र महुवी को तीन दिवस में पत्र देकर स्पष्टीकरण पत्र मांगा है। यदि इस दिशा में दोनों की ओर से कोई स्पष्टीकरण अभिमत नहीं आने पर जनपद पंचायत के द्वारा शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने पर वैधानिक कार्रवाई की जा सकती हैं।