दलौदामंदसौर जिला
दलौदा पुलिस ने एक बस में यात्री को उसका भूला हुआ बैग लौटाया

==========================
दलौदा:- पुलिस ने एक बस यात्री को उसका भूला हुआ बैग लौटाया है जानकारी के मुताबिक बांसवाड़ा राजस्थान निवासी युवक ज्ञानेश पिता ऋषिदेव शर्मा बस में सफर कर रहे थे इस दौरान वह अपना बेग बस मेंभूल गए।
दलौदा पुलिस को भ्रमण एवं गश्त के दौरान उक्त बैग मिला पुलिस ने जानकारी निकाली बैग मालिक से सम्पर्क साधा एवं उसे थाने बुलाकर उसका बैग लौटाया। इस दौरान युवक ने पुलिस का आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया कि बैग में लेपटॉप था । जिसमे महत्वपूर्ण डाटा था।