समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 नवम्बर 2023

======================
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, पांच संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। आगामी त्यौहारों में आमजनों को अच्छे से अच्छी एवं शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इस हेतु खाद्य सुरक्षा प्रशासन लगतार कार्यवाही कर रहा है। जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार 8 नवम्बर को खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए मंदसौर के पांच संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 8 नवम्बर को कार्यवाही और निरीक्षण के दौरान दाताराम हलवाई से काजु, पे्रम हलवाई से खोपरा पाक, गोविन्द स्वीट्स से मावा बर्फी, जय श्रीकृष्णा ट्रेडर्स से घी, कृष्णा मावा भंडार से मावा का नमुना लिया गया।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आगामी दीपावली के त्यौहार के समय में आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
=============================
महाविद्यालय के वॉलीबॉल टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल. एन. शर्मा ने बताया की महाविद्यालय के वॉलीबाल पुरुष टीम ने दिनांक 06 नवम्बर 2023 को शाजापुर में आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी राजू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की शाजापुर में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंदसौर टीम ने रतलाम को 2-1 से हरा कर गोल्ड मैडल जीता। उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर महाविद्यालय के 4 खिलाड़ी कुनाल, नमन शर्मा, अनिल एवं चयन माली का चयन विक्रम विश्वविद्यालय के दल में हुआ। ये सभी खिलाड़ी अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। महाविद्यालय के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्राचार्य डॉ एल. एन. शर्मा, सभी प्राध्यापको और कर्मचारियों ने खिलाडियों को बधाई और शुभकामनाए दी |
=======================
मतदान कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये गहन प्रशिक्षण जरूरी
मतदान दल कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण का दौर जारी
मंदसौर 8 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन- 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से
सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस हेतु मतदान दलों में
संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों पीठासीन एवं अन्य प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहायक मतदान दलों का
द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय जिले के डिग्री कॉलेज में एवं कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में दो चरणों
में प्रशिक्षण जिले के मास्टर ट्रेनर्सो के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दलकर्मियों को बताया गया कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लें एवं प्रशिक्षण
को समझे। जिससे की मतदान दिवस पर मतदान का कार्य कुशलतापूर्वक सम्पादित हो जायें। मतदान प्रक्रिया
को निर्वाध रूप से सम्पन्न करने के लिए मतदान दलों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों
के आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी
महत्वपूर्ण जानकारी को नोट करें। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व व्हीव्हीपेट मशीन
को संबंध करने, मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के समय की जाने वाली प्रक्रिया, मशीन बदलने, मतदान
दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता की पहचान का सत्यापन,
अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदान
उपरांत निर्वाचन सामग्री जमा करने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। मास्टर
टेनर्स द्वारा मॉकपोल ईवीएम, वीवीपेट के संचालन एवं रख रखाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों की प्रविष्टि, संबंधित लिफाफों, मतों की गिनती, क्लोज बटन
का उपयोग व कंट्रोल यूनिट को क्लियर करना, मतदान समाप्ति के पश्चात ईव्हीएम एवं मतदाता रजिस्टर के
मतों का मिलान, ईव्हीएम सीलिंग के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । प्रशिक्षण में विशेष रूप से कहा
गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो निर्वाचन सामग्री अथवा दस्तावेज दिये जा रहे हैं, उनके प्रत्येक बिंदु का
अध्ययन अच्छे से कर लें। उन्होंने मतदान दल कर्मियों को निर्देशिका पुस्तिका तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-
निर्देशों का भलींभाति सूक्ष्मता से अध्ययन कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान दल कर्मियों ने
विधासभा क्षेत्र अनुसार बनाये गये डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र (फेसिलिटेशन सेंटर) पर जाकर अपना मत
डाकमत पत्र के माध्यम से किया।
=================
वुमन वोटर रैली का हुआ आयोजन
मंदसौर 8 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं नोडल
अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार में वुमन वोटर रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई
हाई सेकण्डरी स्कुल, उत्कृष्ठ विद्यालय, नुतन एवं बालागंज स्कुल के बालिकाओं एवं मंदसौर शहर की
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने भाग लिया। वुमन रैली गांधी चौराहे से रवाना होकर बस स्टे्ण्ड, कैलाश
मार्ग होते हुए उत्कृष्ठ विद्यालय में संपन्न हुई। रैली समापन के पश्चात मतदाता जागरूकता की शपथ जिला
शिक्षा अधिकारी मंदसौर द्वारा दिलवाई गई। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री पी. सी. चौहान,
विद्यालयों के अध्यापक एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
===================
सुवासरा एवं गरोठ के सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ने एसएसटी पॉइंट ढोढर का निरीक्षण किया
मतदान केंद्रों का निरीक्षण के साथ होम वेटिंग प्रक्रिया में शामिल हुए
मंदसौर 8 नवंबर 23/ सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक
वामन काकड़े एसएसटी चेकप्वाइंट ढोढर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक
दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान एसएसटी टीम किस तरह से कार्य कर रही है। अब तक क्या
कार्यवाही की। सभी का अवलोकन किया। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चेक पॉइंट पर सघन निगरानी की
जाए। जांच के दौरान रिकॉर्डिंग की व्यवस्था हो।
======================
सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन ने शामगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
सामान्य प्रेक्षक श्री अशोक वामन काकड़े ने शामगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के
दौरान निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं मिलनी
चाहिए। ईवीएम मशीनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जो
की बहुत ही सराहनीय कार्य है। मतदान केंद्रों में अभी भी अगर कोई समस्या है, तो तुरंत बताएं। जिससे उस
समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। मतदान के दिन मतदाताओं को सारी सुविधाएं मिले। विशेष तौर
पर छाव, पेयजल की व्यवस्था हो। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के पश्चात होम वोटिंग के लिए क्या-क्या प्रक्रिया
की जा रही है। उसका भी अवलोकन किया। होम वोटिंग के अंतर्गत 80 साल से ऊपर एवं दिव्यांग व्यक्ति जो
मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते। उनको होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करें तथा
सभी को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करें।
=======================
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 8 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर
एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस
घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम,
रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3), वाईन आउटलेट एवं
देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=========================
दवाओं के विक्रेता अपनी दुकान संस्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए – कलेक्टर श्री यादव
बच्चों में नशीली दवाओं, मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु ;एक युद्ध, नशे के विरूद्ध कार्य-योजना विकसित की गई
मंदसौर 8 नवम्बर 23/ भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, शिक्षा
मंत्रालय और हितकारक अर्थात राष्ट्रीय औषधि निर्भरता उपचार केन्द्र एम्स, सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय,
एनसीसी और सीडीएससीओ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने संयुक्त रूप से बच्चों में नशीली दवाओं, मादक
द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु "एक युद्ध, नशे के विरूद्ध" कार्य-योजना विकसित की गई
है, जिससे बच्चों/किशोरों के बीच नशीली दवाओं के सेवन की रोकथाम की दिशा में आदर्श बदलाव लाया जा
सके।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आदेश जारी किया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम
1940 एवं नियमावली 1945 के अंतर्गत मेडिकल स्टोर्स/ फार्मेसी जो कि शेड्यूल Hi एवं X की दवाओं का
विक्रय कर रहे है। उन्हें अपनी दुकान संस्थान परिसर में सी.सी.टी.वी. कैमरे आवश्यक रूप से स्थापित किए
जाने के निर्देश है। उक्त दुकान संस्थानों पर स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरों का किसी भी समय District Drugs
Controller Authority / C.W.P.O (Child welfare police officer of special Juvenile police
unit) द्वारा निरीक्षण/ जांच की जा सकती हैं।
दवाओं के विक्रेता अपनी दुकान संस्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे ऐसे स्थानों पर स्थापित करवायें l
जिससे संबंधित अधिकारियों की पहुंच इन कैमरों तक सुगमता से बनी रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया
जायें कि किसी भी स्थिति में बच्चों एवं किशोरों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के प्रिस्क्रीप्शन के बिना
शेड्यूल H-1 एवं X की दवाओं का विक्रय नहीं किया जावे, ताकि बच्चों/ किशोरों में नशीली एवं लत लगाने
वाली औषधियों के दुरूपयोग को रोका जा सकें।यह आदेश सर्वसाधारण को सम्बोधित है और चूंकि इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेणकरना और उसकी सुनवाई करना संभव नहीं है। अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133 के तहत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
====================
राजस्थान राज्य की सीमा से लगे गांव में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 8 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया
गया कि राजस्थान राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबर
को सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस
अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।
===================
यूरिया उर्वरक के सूचारू रूप से वितरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 8 नवंबर 23/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि
जिले में रबी सीजन 2023-24 में यूरिया उर्वरक के सूचारू रूप से वितरण के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
मंदसौर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में श्री प्रशांत जैन इन्वेन्ट्री मैनेजर, जिला सहकारी
बैंक मर्या. मंदसौर मो. नं. 9755910421 सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक एवं श्री आर.एल. मेढ़ा सहायक मिट्टी
परीक्षण अधिकारी जिला मंदसौर मो. नं. 9630202379 दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई
है। उक्त अधिकारी रजिस्टर संधारित कर प्राप्त शिकायतों का रिकार्ड रखेंगे।
=============================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 8 नवंबर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के
समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी
चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल
की अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।
====================
विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम
मंदसौर 8 नवंबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पंपलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा ₹2000 जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।
========================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
टोल फ्री नम्बर 1950/ 07422-235440, 235425 पर सकते है सम्पर्क
मंदसौर 8 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्था रहेगी।विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूमस्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष नम्बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्हारगढ़ कंट्रोल रूम नं.07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425-238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का प्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवे को बनाया गया है।
======================
मंदसौर।अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) प्रवीण पिता राजेन्द्र शर्मा नि0 सोनियाना थाना बघाना जिला नीमच, 02) भगवानसिंह पिता दीपसिंह झाला राजपूत उम्र 41साल नि0 पित्याखेडी जिला मंदसौर को अवैध रूप से डोडाचूरा परिवहन करने का दोषी पाते हुए प्रत्येक को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास और आरोपी प्रवीण को 1,20,000/- रू अर्थदण्ड व आरोपी भगवानसिंह को 1,25,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर के उनि दषरथसिंह चौहान को मुखबिर सूचना मिली कि प्रवीण पिता राजेन्द्र शर्मा नि0 सोनियाना थाना बघाना जिला नीमच का व उसका साथी ट्रक में 40 क्विंटल डोडाचूरा कुकडेष्वर गोदाम ढोढर डोडाचूरा गोदाम के परमिट पर डोडाचूरा लेकर व खाने के लिए कुछ पीसा हुआ डोडाचूरा ट्रक के केबिन में रखकर अवैध रूप से डोडाचूरा ग्राम चि0ल्लौद पिपल्या जिला मंदसौर गोदाम पर खाली करने वाले हैं यदि तुरंत दबिष दी जाये तो सफलता मिल सकती है अन्यथा वे निकल सकते हैं। मुखबिर सूचना विष्वसनीय होने से उनि चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए मय फोर्स व पंचान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम चिल्लौद पिपल्या गोदाम पंहुचे तो गोदाम के सामने ट्रक खडी हुई हालत में एवं चालक सीट पर बैठे मिले व्यक्ति प्रवीण पिता राजेन्द्र शर्मा नि0 सोनियान के कब्जे से 5 किग्रा डोडाचूरा, ट्रक कागजात डोडाचूरा का परमिट इत्यादि मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त किये एवं थाना नार. सेल इंदौर पर एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में आरोपीगण से मौके पर हुई जप्ती, एकत्रित साक्ष्यों व साक्षियों के कथनों आदि से पाया गया कि तीनों आरोपियों ने मिलीभगत करके अवैध लाभ कमाने के उद्देष्य से परमिट पर रवानाषुदा ट्रक को गन्तव्य स्थान पर नही ले जाते हुए अन्य गोदाम पीएस-2 गोदाम चिल्लौदा पिपल्या की ओर मोड़ दिया व खाली कर दिया। भौतिक सत्यापन के दौरान अवैध डोडाचूरा की मात्रा 40 क्ंिवटल पाई गई। प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।
=============================
बैंक कर्मचारी यूनियन ने शत प्रतिशत मतदान की अपील की
बैंक कर्मचारी यूनियन ए आई बी इ ए के श्री महेश प्रसाद मिश्रा, रमेश चन्द्र जैन, सुरेन्द्र संघवी, गजेन्द्र तिवारी, जिनेन्द्र राठौर, राजेन्द्र शास्ता , संतोष गुर्जर ने कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए स्वयं तथा और भी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लें।
=========================
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में मिट्टी, गोबर व आटे से बने दीप की प्रतियोगिता आयोजित हुई
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने प्रशिक्षणार्थियों को कलात्मक व परम्परागत दीपक में अंतर समझाते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में हाथों से बने हुए दीपक की महत्ता है। आपने दीपों के महोत्सव दीपावली के बारे में जानकारी दी ।
कलात्मक मिट्टी के दीपक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका सोनू बी, द्वितीय स्थान पर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका संतोष धनगर रहीं। परंपरागत मिट्टी के दीपक में प्रथम स्थान पर बी.एड. प्रथम वर्ष की, छात्राध्यापिका कृष्णा कुँवर, द्वितीय स्थान पर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका बगदी धनगर एवं तृतीय स्थान पर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका कृष्णा बोराना रहीं। आटे के दीपक में प्रथम स्थान पर बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका कृष्णा कुँवर रहीं। गोबर के दीपक में प्रथम स्थान पर डी. एल. एड. प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका बगदी धनगर रहीं । निर्णायकगण आवासीय विद्यालय की शिक्षिका कुसुम तिवारी, रचना भट्ट व तनीषा प्रजापत थे। प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्धन करने के लिये सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक श्री सुनील शर्मा व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
======================
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मंदसौर आगामी त्यौहारो को देखते हुए सडको पर विचरन करने वाले गौवंश को पकडने का अभियान चलाया जा रहा है । कल इसी तरमय में नपा परिषद के द्वारा 15 गौवश पकड कर उन्हे गौशाला में भेजा गया है। नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी स्वास्थ्य हेमचंद्र शर्मा की देखरेख में नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने नगर के मुख्य चौराहो व मार्गो से 15 गौवंश को पकड कर उन्हे गौशाला भिजवाया। नगर पालिका का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा ।
=====================
दशपुर इनरव्हील ने विक्षिप्त महिला आश्रम में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई
दीपावली पर्व को लेकर मिठाईयां व राशन भी उपलब्ध कराया
उक्त बात क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने विक्षिप्त महिला पुनर्वास केन्द्र में कही। श्वेता पोरवाल ने बताया कि दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष में विक्षिप्त महिला पुनर्वास केंद्र में पूर्व क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा की सहायता से कौशल्या धाम अनामिका जैन कल्याण सेवा समिति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के उपचार हेतु आवश्यक दवाई, मेडिकल प्रशिक्षण, सोनोग्राफी ,सीटी स्कैन जैसे महंगे इलाज हेतु आश्रय गृह में स्वास्थ्य मित्र योजना में सहयोग राशि प्रदान की गई। साथ ही आश्रम में दीपावली पर्व धूमधाम से बना सके इसके लिए मिठाइयां व राशन भी उपलब्ध कराया गया।
संस्थापक अनामिका जैन ने बताया कि यहां पर एक जरूरतमंद बच्ची भी है जिसके लिए पूर्व क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा व क्लब सदस्य अनीता तलेरा द्वारा भी सहयोग स्वरूप बच्चों के लिए अनिवार्य सामान प्राप्त कराया गया। इस अवसर पर क्लब संस्थापक अनामिका प्रदीप जैन, अध्यक्ष श्वेता पोरवाल व पूर्व अध्यक्ष पूजा बग्गा ,क्लब सदस्य अनीता तलेरा उपस्थित थे । आभार क्लब सचिव पिनल भूता ने किया।
===================

मन्दसौर। भारतीय जैन संगठना की मीटिंग में अध्यक्ष साक्षी जैन ने आगामी चुनाव को देखते हुए सभी सदस्यों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को पेम्पलेट पर स्लोगन के माध्यम से सभी को अपने मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
भारतीय जैन संगठना की अध्यक्ष साक्षी जैन ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में जीवन विलास में भारतीय जैन संगठना में सभी महिलाओं को मतदान और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई सभी से आह्वान किया कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा के चुनाव में वह अपने परिजन रिश्तेदार और सभी परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करे ।
कार्यक्रम में शशि मारू, हेमा हिंगड, रश्मि सिंघई, रेखा रातडिया, अंगूरबाला पितलिया, सुनीता बंडी, अल्का सिपानी, सीमा पोरवाल, नेहा संचेती, मेघा शिल्पा धींग, निधि गोधा, पूजा दुग्गड़, सुनीता खाबिया, मेघा पोरवाल, शिखा दुग्गड़, रश्मि जेतावत आदि उपस्थित थे।
===========================
प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ ने वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे मनाया
एक्सरे विभाग में सेवारत श्री शर्मा के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि भी दी
मन्दसौर। प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मध्यप्रदेश के आव्हान पर प्रतिवर्षानुसार जिला चिकित्सालय मंदसौर के एक्सरे विभाग में वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे सभी रेडियोग्राफर स्टाफ द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर एक्सरे के जनक महान जर्मन वैज्ञानिक सर विन्हेम कोनार्ड रोंजन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में एक्सरे विभाग प्रभारी चिकित्सक डॉ. संजय शर्मा ने विलियम कोनार्ड रोंजन के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर बताया की आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस का दिन हैं 8 नवंबर 1895 को जर्मनी के वैज्ञानिक विलियम कोनार्ड रोंजन ने एक्सरे का आविष्कार किया था । एक्सरे चिकित्सा जगत के लिए वरदान भी है और अभिशाप भी। संघ जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल धनगर ने बताया की अनावश्यक एक्सरे ,सीटी स्कैन, एमआरआई तथा अन्य विकिरण जनित जांचे करवाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ये जांचें बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं कराना चाहिए।
इस दौरान एक्स रे विभाग में सेवारत श्री दशरथ शर्मा का विगत 9 माह से कैंसर के उपचार के दौरान विगत 4 नवम्बर को स्वर्गवास हो गया था। स्व. श्री शर्मा अत्यंत सेवाभावी, कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहारकुशल व्यक्तित्व का अचानक जाना हमारी स्वास्थ्य सेवा एक्सरे टीम के लिए अपूरणीय क्षति है, सभी स्टॉफ ने दो मिनट मौन रखकर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा एक्सरे के दुष्परिणाम पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर एक्सरे विभाग प्रभारी डॉ. संजय शर्मा, संघ जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल धनगर, सहसचिव श्री धनंजय शाक्य, सह मीडिया प्रभारी राहुल चौहान, सुरज सांकला, दीपक मालवीय एवं एक्सरे स्टॉफ जिला चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे।