
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज झालावाड़: बीस सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत् आवंटित लक्ष्यों में सी और डी श्रेणी में चल रहे विभागों के अधिकारियों को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पूर्ण हो चुके कार्यों का इन्द्राज करवाने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को राज्य स्तर के पैरामीटर के आधार पर ही जिला स्तर से रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने घर-घर नल योजना के अन्तर्गत नल कनेक्शन, वैक्सीनेशन के कार्य में गति लाने, संस्थागत प्रसव की संख्या में वृद्धि करने, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता कार्यक्रम, विद्युत, नगर परिषद्, श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद सहित अन्य विभागों के लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक के दौरान आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा अर्जित लक्ष्यों की जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम सैय्यद, सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.बी. तिवारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक उप वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।