समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 29 नवंबर 2022 मंगलवार

========================
कवई में 70 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
लगभग 6.5 करोड़ कीमत की भूमि अतिक्रमण मुक्त
नीमच 29 नवम्बर 2022, कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एसडीएम जावद श्रीमती शिवानी गर्ग के नेतृत्व में मंगलवार को सिंगोली तहसील के ग्राम कवई (ग्राम पंचायत बड़ी) में 70 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाकर, पावर ग्रिड कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को कब्जा सौंपा गया है। उक्त कंपनी व्दारा यहां पर 440 केव्ही का मुख्य स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है।
एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग ने बताया, कि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई उक्त भूमि का बाजार मूल्य 6.5 करोड़ है। इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिंगोली श्री राजेश सोनी , एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, टी.आई. सिंगोली श्री केसी चौहान, राजस्व अमला एवं पुलिस बल मौजूद था।
==================
मंत्री श्री सखलेचा आज जावद आएंगे
नीमच 29 नवम्बर 2022, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 29 नवम्बर 2022 मंगलवार को रात्रि 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सड़क मार्ग से आज 30 नवम्बर 2022 बुधवार को प्रात: 4 बजे नक्षत्र वाटिका पंहुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावे
=====================
मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाएं
नीमच 29 नवम्बर 2022, सामाजिक न्याय विभाग व्दारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लेपटाप, मोटोराईल्ड ट्राईसिकल प्रदान करने के लिए योजना लागू की गई है। दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं मंदबुद्धि के ऐसे दिव्यांग जो कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत प्राप्त कर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेंने अथवा आईटीआई में प्रवेश लेंने पर, उन्हें लेपटॉप प्रदान किया जावेगा।
अस्थिबाधित दिव्यांग जिन्हें कक्षा 9वीं में 60 प्रतिशत प्राप्तांक होकर कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जावेगा। अस्थिबाधित(शरीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60 प्रतिशत नि:शक्ता की स्थिति पर) दिव्यांग को कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर मोट्रेट बैटरी चलित ट्राईसिकल प्रदान की जावेगी। नि:शक्त विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय विभाग के स्पर्श पोर्टल http://www.sparsh.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
चित्र परिचय:- प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री निवास भोपाल पर मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
=====================
मा.वि.बरूखेडा में महिलाओं से संबंधित शिविर सम्पन्न
नीमच 29 नवम्बर 2022,भारत सरकार मंत्रालय महिला एंव बाल विकास नई दिल्ली, तथा म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2022 तक महिलाओं के प्रति हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों के तहत सोमवार को मा.वि.बरूखेडा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर द्वारा न्याय सबके लिए की अवधारणा को स्पष्ट कर, महिलाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत कराया, तथा घरेलू हिंसा अधिनियम, पॉक्सों अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा नि:शुल्क विधिक सहायता योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम को एनएसएस के जिला संयोजक श्री एम.एस.सलूजा ने भी सम्बोधित किया और एनएसएन के समाज निर्माण में योगदान से अवगत कारया।
======================
संविधान की प्रस्तावना का हुआ सामुहिक वाचन विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न
नीमच 29 नवम्बर 2022,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 26 नवम्बर 2022 को संविधान दिवस मनाया गया। जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन के सभाकक्ष में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर सहित जिला स्थापना के सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एंव कर्मचारीगणो ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया।
लॉ कॉलेज में जागरूकता शिविर सम्पन्न-संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022 को ज्ञान मंदिर महाविद्यालय नीमच में ‘’भारत लोकतंत्र की जननी’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता और विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के मध्य संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर, संविधान की प्रस्तावना की महत्ता के बारे में बताया एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये।
==========================
दो पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 29 नवम्बर 2022] जावद एसडीएम सुश्री शिवानी गर्ग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के तहत दो पीडित परिवारों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जावद के मोरवन निवासी परसराम पिता कनीराम बंजारा की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक परसराम की वारीस पत्नि सीताबाई को 4 लाख रूपये एवं जावद के ग्राम गोठडा निवासी सपना पिता राजमल बंजारा को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर] मृतका सपना के वारिस पिता राजमल पिता शिवलाल बंजारा को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
===========================
जिले में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या कमेन्ट करने पर प्रतिबंध
नीमच 29 नवम्बर 2022] नीमच जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत आगामी पर्व क्रिसमस नव वर्ष त्यौहार के मद्देनजर जुलूस, चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर अशोभनीय नारेबाजी करने पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया साईट्स फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंन्ट, मेसेज करने पर प्रतिबंध रहेगा। विभिन्न मोबाईल कंपनियों, विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक अपने मकान अथवा संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देगें, जब तक, कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार जिले के सभी होटलों, लॉज, धर्मशाला के मालिकों, प्रबंधकों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों, प्रबंधकों द्वारा उनके द्वारा नियोजित कर्मचारीगण, नौकर, चौकीदार, सुरक्षागार्ड आदि के निवास स्थान, चाल-चलन आदि का विवरण अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान व अन्य संस्थान के मालिक किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिष्ठान में काम पर रखने के पूर्व उसका सम्पूर्ण विवरण व आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देगें। जिले के शासकीय, निजी ठेके पर चल रहे, निर्माण कार्य किसी भी स्वरूप के हो ठेकेदार द्वारा नियोजित स्थायी अथवा अस्थायी कर्मचारियों को अस्थाई रूप से दैनिक मजदूरी पर बाहर से लाकर काम पर लगाये गये श्रमिकों, मजदूरों की सम्पूर्ण जानकारी उनके स्थाई पते सहित 7 दिवस में संबंधित थाना प्रभारी को प्रस्तुत की जायेगी।
आगामी त्यौहारों एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा। त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्स) घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोल, रिवाल्वर बल्लम, खंजर, शमसीर या किसी भी प्रकार के घातक हथियार, जिससे जन-साधारण को चोट पहुंच सकती है, या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हों। आगामी त्यौहारों के दौरान धार्मिक आयोजनों, जुलूस, रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से लेना अनिवार्य होगा। यदि कोई उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा।
यह आदेश 29 नवम्बर 2022 से 28 जनवरी 2023 तक प्रभावशाली रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
========================
बच्चों के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित किया जाये-श्रीमती निनामा
नीमच बाल कल्याण समिति, चाईल्ड हेल्पलाईन व जेजे बोर्ड सदस्यों की बैठक सम्पन्न
नीमच 29 नवम्बर 2022 म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा ने मंगलवार को सर्किट हाउस नीमच में बाल कल्याण समिति, जेजे बोर्ड के सदस्यों और चाईल्ड हेल्प लाईन सदस्यों की बैठक में अनोपचारिक चर्चा कर, इन संस्थाओं द्वारा संचालित बाल कल्याण गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुश्री प्रीति बिडला,सदस्य श्री के.के.जैन, चाईल्ड हेल्पलाईन के श्री कैलाश बोरीवाल, श्री विकास आहीर व अन्य सदस्यगण, सहायक संचालक महिला एंव बाल विकास श्री ताराचंद मेहरा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया,कि वर्तमान में समिति के पास कोई भी प्रकरण लंबित नही है। पुलिस व जिला प्रशासन का अच्छा सहयोग मिल रहा है।सुश्री प्रीति बिडला ने बाल कल्याण समिति नीमच में बच्चों की काउंसलिंग के लिए काउसंलर की पद-स्थापना करने,अन्य सहयोगी स्टाफ उपलब्ध करवाने तथा नीमच में बालिका गृह स्थापित करने का सुझाव दिया। बैठक में चाईल्ड हेल्प लाईन के श्री कैलाश बोरीवाल ने अवगत कराया,कि वर्ष 2016 से नीमच में चाईल्ड हेल्प लाईन की स्थापना हुई है,और लगभग 1300 बच्चों को मदद उपलब्ध कराई गई है। इनमें विभिन्न 18 श्रेणी के बच्चें शामिल है।गतवर्ष चाईल्ड लाईन द्वारा 856 बच्चों की मदद की गई है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निनामा ने बैठक में कहा, कि बाल कल्याण समिति बच्चों के सर्वोत्तम हित को सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
==================
म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती निनामा ने नीमच में शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों व आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया
नीमच 29 नवम्बर 2022]म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा ने मंगलवार को नीमच जिले में शासकीय-अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों और आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही, सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने नीमच में शा.बालिका उत्कृष्ट छात्रावास नीमच का निरीक्षण किया और छात्राओं के आवासीय कक्षों का अवलोकन कर, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने छात्रावास में दर्ज छात्राओं की संख्या उपस्थिति, भोजन, चाय, नाश्ता आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
श्रीमती निनामा ने रेडक्रॉस नीमच द्वारा संचालित मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण कर, छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, और उनकी दैनिक दिनचर्या, पढाई व्यवस्था, चाय, नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता व अन्य सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होने मूकबघिर विदयालय में नाली जाम होने से चेम्बर के ओव्हर फ्लों होने से गंदे पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था तत्काल करवाने के निर्देश अधीक्षिका को दिए। श्रीमती निनामा ने मूकबघिर विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा व सराहना की तथा मूकबघिर विद्यालय की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
छात्रावास, आंगनवाडी केन्द्रो का निरीक्षण-म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती सोनम निनामा ने मंगलवार को नीमच में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सीनीयर कन्या छात्रावास नीमच का निरीक्षण कर,बच्चों की दर्ज संख्या व उपस्थिति तथा उन्हे उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में बच्चों की उपस्थिति कम पाई। श्रीमती निनामा ने बाल आश्रृहगृह नीमच व बालगृह किलिकारी का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने अरनिया कुमार में शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय एवं अरनिया कुमार व ग्राम बरखेडा हाडा में आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया और बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति का जायजा लिया व संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होने आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार वितरण की जानकारी भी ली।
===================
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-75 लोगों की समस्याएं सुनी
जनसुनवाई की नवीन व्यवस्था से खुश नजर आए आवेदकगण
नीमच 29 नवम्बर 2022, कलेक्टोरेट नीमच में मंगलवार को नव स्थापित जनसुनवाई कक्ष में एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-75 लोगो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए।जनसुनवाई कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों के पृथक-पृथक काउन्टर लगाये गये। आवेदकों का पंजीयन कर उनको विभागवार टोकन नम्बर प्रदान किये गए। आवेदकों ने संबंधित विभाग के काउन्टर पर जाकर अधिकारी को अपनी समस्याएं बताई और संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या के निराकरण की कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराया। जनसुनवाई की इस नवीन व्यवस्था से आवेदगण काफी संतुष्ट नजर आए और उन्हे अपनी समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चाकरनेव समस्या बताने में काफी सुविधा हुई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीती संघवी, सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में ग्वालटोली नीमच की तन्नुकुवंर ने मकान का नामातंरण करने, बांगरेड के मुकेश, राधेश्याम, उंकार आदि ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, जूना बाजार नीमच सिटी के हरिगोपाल बैरागी ने न्याय दिलवाने, धानका मोहल्ला नीमच की मंगलीबाई एवं बिहारगंज की तुलसीबाई भाट ने भरण-पोषण की सहायता दिलवाने, मण्डी गेट नीमच की मांगीबाई ने विदयुत का अधिक राशि का देयक प्राप्त होने, मूलचंद मार्ग नीमच के नाथूलाल शर्मा ने बीपीएल सूची में नाम जौडने, सरवानिया मसानी की लक्ष्मीबाई ब्राहमण ने मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सांडिया के ईश्वर पुरोहित ने कूप निर्माण की राशि में गडबडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने, डोराई के शभुसिंह राजपूत ने भूखण्ड निर्माण अनुमति दिलवाने, जीरन के मांगीलाल पाटीदार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बंद किश्त चालू करवाने, बघाना के ताराचंद लोधा ने बंद रास्ता खुलवाने, टाल मोहल्ला नीमच की नसरीन बी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, एवं आंत्री की कलाबाई धोबी ने मारपीट व गाली गलोच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
जनसुनवाई में कानाखेडा के अजीत मनाया, नगरपालिका कालोनी की मंजू, डीकेन के दिनेश, शंभुलाल, सुरेश, नारायणगढ के प्रदीपकुमार पाटीदार, ढोलपुरा के राजेश विरेन्द्र,लालदास,कनावटी की मुन्नीबाईनायक, मालखेडा की गीताबाई मेघवाल, आक्या के मनोहरसिंह, शिवसिंह, दशरथ, मनासा के नन्दकिशोर पुर्बिया,जाट की फिरोजाबी, बराडा के रामचन्द्र माली,छाछखेडी के भेरूलाल कुमावत, कोरी मोहल्ला नीमच की रिंकीसोनकर, सिंगाली की कानीबाई धाकड, रेवली देवली के गणपतलाल नागदा, चीताखेडा के सुल्तान पिंजारा, साण्डा के शम्भूसिंह, सालरामाला के नंदानाथ योगी,रामपुरा के नन्दलाल राठौर एवं केलूखेडा के भीमराजने भी अपना आवेदन जन सुनवाई में प्रस्तुत कर, समस्याएं सुनाई।
=======================
भादवामाता में मास्टर प्लान के प्रथम चरण में 26 करोड के विकास कार्यो का भूमिपूजन आज
नीमच 29 नवम्बर 2022,जिले के सुप्रसिद्ध आरोग्य धाम मालवा की वैष्णोदवी महामाया मॉ-भादवामाता में मास्टर प्लान के अन्तर्गत स्वीकृत प्रथम चरण के 26 करोड की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम आज 30 नवम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे भादवामाता के मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है।
एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे ने बताया, कि इस भूमि पजून कार्यक्रम में भादवामाता मंदिर न्यास की ओर से नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल तथा मंदिर निर्माण करवाने वाले सभी दानदाता, अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विकास कार्यो का भूमि पूजन करेगें। एसडीएम ने सभी दान-दाताओं, मंदिर समिति सदस्यों ओर श्रृद्धालुओं से समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।
===================
जनसुनवाई में समस्याएं का समाधान पाकर खुश हुआ पूनमचंद
जनसुनवाई में तत्काल मिला समग्र परिवार कार्ड
नीमच 29 नवम्बर 2022] नीमच कलेक्टोरेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे अपनी समस्या का तत्काल समाधान हो जाने] समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत तत्काल समग्र परिवार कार्ड(समग्र आईडी पत्र) मिल जाने से जीरन निवासी पूनमचंद धानुका काफी खुश नजर आ रहे थे।
नीमच जनपद के ग्राम धामनिया] हाल मुकाम जीरन निवासी पूजनमचंद धानुका के पास समग्र आईडी नही थी। वे इसके लिए काफी दिनों से परेशान थे। मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जन सुनवाई में पूनमचंद ने एडीएम सुश्री नेहा मीना को समग्रआईडी बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पीके तोषनीवाल ने तत्काल जनसुनवाई में ही नवीन समग्र आईडी बनाकर]समग्र परिवारकार्ड की प्रति पूनमचंद को प्रदान कर दी।इस तरह जनसुनवाई में अपनी समस्या का त्वरित समाधान हो जाने से पूनमचंद काफी खुश नजर आ रहा था। वह एडीएम को इसके लिए धन्यवाद दे रहा था।
=================