नर्सिंग घाट नाले को दफनाने के बाद कही उससे लगे मोतियाखाई नाले को भी दफनाने की साजिश तो नहीं

=======================
बड़ी मात्रा में नाले के पास खाली हो रहा भराव बना चर्चा का विषय
सचिन जैन….✍🏻
मंदसौर ।शहर के श्रीजी पार्क के पास याने की पुराने नर्सिंग घाट नाले से लगा हुआ मोतियाखाई नाले के पास ही खाली पड़ी भूमि पर दो दिन से लगभग चार ट्रेक्टर ट्राली मिलकर सुबह से शाम तक भराव डालने का कार्य कर रहे हे अब यह भराव क्यों डाला जा रहा है क्यों डाला जा रहा है इतनी बड़ी मात्रा में भराव कहा से निकल रहा है यह सब एक सवाल है जिसका जिमेदार विभाग याने की नगरपालिका व खनिज विभाग के मामला संज्ञान में हे या नहीं यह भी एक सवाल हे की अगर विभाग के पास इसकी जानकारी नहीं है तो विभाग के जिमेदारो की बहुत बड़ी ला परवाही है और अगर जानकारी है तो कार्यवाही नही करना बड़ा सवाल है खेर जो भी हो किंतु इतनी बड़ी मात्रा में मोतियाखाई नाले के पास भराव डलाना क्या कही ना कही नाले को दफनाने की साजिश का हिस्सा तो नही।