उच्च शिक्षा मंत्री श्री यादव एवं मंत्री श्री डंग ने महाराजा यशवंत राव होल्कर शासकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई कॉलेज का लोकार्पण

***********************
भानपुरा। भानपुरा में करीब 6 करोड 50 लाख रूपए की लागत से महाराजा यशवंत राव होल्कर शासकीय महाविद्यालय एवं करीब 6 करोड 40 लाख 61 हजार रूपए की लागत से आईटीआई कॉलेज का नवीन भवन बनकर तैयार हो गया हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने उक्त दोनों भवन का लोकार्पण किया। विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने की। भवन निर्माण से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनित यादव, भाजपा जिला मंत्री अजय तिवारी, अभाविप संगठन मंत्री निलेश कटारे, भानपुरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक मांदलिया, भैसौदा मण्डल अध्यक्ष सौदानसिंह गुर्जर, खड़ावड़ा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंडा, शामगढ़ मंडल अध्यक्ष बलवंत पंवार, कलेक्टर गौतमसिंह, प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा आदि उपस्थित रहे।