सुवासरा पुलिस ने पकड़ा ईक्को कार से 291 किलो डोडाचुरा आरोपी हुआ फरार

=====================
सुवासरा । पुलिस द्वारा ईक्को कार क्रमांक एम.पी. 14 सी.सी. 8198 से 291 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 6 लाख रुपये जप्त किया गया।
वर्तमान मे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय के नेतृत्व मे दिये गये दिशा निर्देशो से थाना सुवासरा के सउनि दिनेशसिंह गौतम द्वारा एवं टीम द्वारा बसई मे कार पलटी की सुचना पर आज दिनांक 28.11.22 को गौशाला के सामने कच्चा रास्ता बसई से पलटी खाये हुए वाहन क्रमांक एम.पी. 14 सी.सी. 8198 से तस्करी करते हुये वाहन चालक आरोपी बाबुलाल पिता रुघनाथ निवासी सुवासरा के वाहन ईक्को कार से 291 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 600000 रूपए का व एक ईक्को कार क्रमांक एम.पी. 14 सी.सी. 8198 को जप्त किया गया । आरोपी वाहन चालक बाबुलाल पिता रुघनाथ निवासी सुवासरा का वर्तमान मे फरार है। फरार आरोपी के विरूद्व अपराध क्र0 392/22 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । जप्त शुदा डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध जांच की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य मे उनि शिवांशु मालवीय, उनि विकास गेहलोत, सउनि दिनेशसिंह गोतम, प्र.आर. 210 मानसिंह भाटी, कार्य़ प्रआर. 438 सुरजपालसिंह, कार्य. प्र.आर. 108 राजेश पुरोहित, आर. 779 योगेश शर्मा, आर. 815 मोतीलाल यादव, आर. 186 मौकमसिंह, आर. 839 मनीष पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।