श्री राष्ट्रीय कुमावत क्रांति सेना कि निम्बोद में युवा क्रान्ति सैनिकों द्वारा बैठक संपन्न

***************†********************
नगरी।मध्यप्रदेश में कुमावत क्रांति सेना लगातार युवाओं के अथक प्रयासों से अपनी मजबूती हर क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है ,, संगठन लगातार युवाओं का सैलाब दिखाई दे रहा है ! समाज को एकजुट करने व समाज को नई दिशा देने के लिए लगातार ( श्री राष्ट्रीय कुमावत क्रान्ति सेना मध्यप्रदेश ) सेना मैदान में उतर कर अर्थक प्रयास कर रही हैं कुमावत क्रांति सैनिको द्वारा निम्न गांवो के युवाओ ने हिस्सा लिया जिसमें गांव ढोढर बेहपुर, नाँदवेल, निम्बोद, पिंगराला जड़वासा भाटखेडा नांदवेल आदी गांव में बैठक संपन्न हुई एवम् आसपास के गांव के कुमावत क्रांति सेना के क्रान्ति सैनिक मौजूद रहे। जिसमें आने वाली रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव को लेकर रूप रेखा तैयार की गई उक्त जानकारी श्री राष्ट्रीय कुमावत क्रांति सेना टीम के क्रान्ति सैनिक ओमराज़ कुमावत द्वारा जानकारी दी गई।