सन्त बाबा पिरूरामजी का भव्य वार्षिक उत्सव सम्पन्न, सन्त बाबा लक्षारामजी की तस्वीर का अनावरण
===========..=============….
लोकेन्द्र फ़तनानी
नीमच। सन्त शिरोमणि बाबा पिरूरामजी की 46 वीं वर्सी (वार्षिक उत्सव) का तीन दिवसीय उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ । अखण्ड पाठ के साथ शुरू हुऐ कार्यक्रम के दुसरे दिन सायःकाल 5 बजे श्री बाबा पिरूराम साहेब के परम शिष्य सन्त श्री बाबा लक्षाराम जी (श्री लक्ष्मण दास जी ) की भव्य तस्वीर का लोकार्पण सेकङो भक्तगणो व श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे धूमधाम से किया गया । इस अवसर पर बाबा लक्षाराम जी के द्वारा गाया व लिखे भजनों को उनके शिष्य सुरेश वरधानी,पूरन रामचन्दनी, रविन्द्र वरधानी ने मधुर आवाज मे गाकर एव राष्ट्रीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने सन्त बाबा लक्षारामजी के संस्मरण सुनाऐ व आरती, अरदास व पल्लव के बाद बाबा की जय – जयकार की गई एव रात्री को अजमेर से आए गायक अशोक सोनी ने भजन मण्डली के साथ भजन – गीत संगीत से उस्थित जनो को झूमने पर मजबूर कर दिया । भोग साहेब, लंगर प्रसाद (भण्डारा) एवं पल्लव (मन्नते) के साथ वर्सी कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस मोके पर भाग्येश्वर महादेव आश्रम के पदाधिकारि अध्यक्ष गुरूमुख दादवानी, रमेश आन्दानी, नोतनदास दादवानी, रूपचन्द भाग्यवानी, सुरेश आहुजा, पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, सचिव महेश वरधानी, ईश्वर आहुजा, राजकुमार मंगवानी,व सेवादार परमानंद पारवानी, अर्जुन वरधानी प्रहलाद सचदेव, अंकित वरधानी, मोहन कलवानी, दिलीप वरधानी गोपाल मूलचन्दानी, मनीष वरधानी, दिलीप लालवानी सहित उदयपुर, अहमदाबाद, बासवाङा, निम्बाहेड़ा आदि क्षेत्रों के श्रद्धालु महिलाऐं व बच्चे बङी स॔ख्या मे मौजूद थे । उक्त जानकारी बाबा के शिष्य कमल वरधानी ने दी है ।